जननायक की जयंती स्वाभिमान दिवस के रुप में मनायीं गई
जननायक की जयंती स्वाभिमान दिवस के रुप में मनायीं गई

नंदगंज गाजीपुर।समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य रामविजय सिंह यादव की अध्यक्षता में उनके निवास कैंप/कार्यालय ग्राम चांडीपुर में युवा तुर्क बहुमुखी प्रतिभा के धनी सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार से सम्मानित जननायक यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री सजपा के संस्थापक स्वर्गीय श्रद्धेय स्व०चंद्रशेखर जी की जयंती मनायी गयी,अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मृदभाषी गंभीर व जाति धर्म से ऊपर की राजनीति करते थे,व हमेशा गरीबों,दलितों, असहायों की दर्द को समझने व चिंतन मनन किया करते थे, वह हमेशा देश को उच्च शिखर पर देखने की सोच रखते थे।प्रदेश सचिव ने कहा कि स्वर्गीय चंद्रशेखर जी बहुत ही गरीब परिवार में जन्म लिए थे इनका जन्म 17 अप्रैल 1927 में इब्राहिम पट्टी बलिया में हुआ था,वह राजनीति में जब प्रवेश किये तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे और आगे चलकर 10 नवंबर 1990 से 1 जून 1991 तक प्रधानमंत्री भारत सरकार में रहे अपने वॉक पटुता के लिए जाने जाते थे,किसी के साथ यदि कोई घटना होती थी तो वे हमेशा कवच के तरह उनके साथ खड़े मिलते थे, उन्हें किसी से कोई परहेज नहीं था,उनकी मृत्यु 8 जुलाई 2007 को हो गई।वह अपने जीवन में अपने संघर्षों से सींचा था, व राजनीति करते हुए उतार व चढ़ाव को झेलते हुए, प्रधानमंत्री पद को हासिल किया था,कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में रामराज राम,लक्ष्मण भारती बीबीसी, संदीप विश्वकर्मा,रोलू श्रीवास्तव,मोनू श्रीवास्तव,शिवा विश्वकर्मा,अजय कुमार, गोलू कुमार,अमित कुमार, संचालन आकाश यादव ने किया।