इसी 15 अप्रैल को सुनामी वाटर पार्क केलही भव्य शुभारंभ:मनोज कुमार सिंह
सुनामी वाटर पार्क का भव्य शुभारंभ 15 अप्रैल 2025 को

गाजीपुर।जनपद के बिरनो ब्लाक व मरदह थाना क्षेत्र के केलही गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे समीपवर्ती करदह-कैथवली चट्टी से हरिकरनपुर सर्विस लेन मार्ग पर स्थित पूर्वांचल का सबसे बड़ा वाटर पार्क जो 10 करोड़ की लागत से 10 बिग्हे जमीन पर बेजोड़ ढ़ंग से तैयार सुनामी वाटर पार्क के नाम से चर्चित उसका आगाज जनता के लिए 15 अप्रैल दिन मंगलवार सुबह दस बजे से समारोह पूर्वक किया जा रहा जा रहा है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार सिन्हा क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गाजीपुर होंगे साथ ही साथ अपने सुर संगीतों के माध्यम से लोगों को अपने गायकी से मंत्रमुग्ध करने के लिए मोहन राठौर का भी आगमन तय है।जिसकी जानकारी संस्थापक मनोज कुमार सिंह देते हुए कहा कि सभी शुभचिंतकों, इष्टमित्रों,समर्थकों को खुला निमंत्रण है सभी की समय से उपस्थिति प्रार्थनीय है।सभी लोग कार्यक्रम की शोभा जरूर बढ़ाएं।