सूत्रों से मिली खबर के अनुसार नशे में धुत्त तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
एक ही बाइक पर सवार,गलत लेन से,बिना हेलमेट तीनों घर जा रहें थे

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के सामने अनियंत्रित बाइक पर सवार तीन गंभीर रूप से घायल।मालूम हो कि वृहस्पतिवार की देर शाम को नवपुरा गांव निवासी दिनेश यादव 50 वर्ष,मनोज यादव 35 वर्ष,व विकास भवन गाजीपुर में दिव्यांगजन विभाग में आपरेटर के पद पर तैनात अशोक यादव 35 वर्ष मरदह बाजार से एक ही बाइक पर सवार होकर गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाई-वे मार्ग से गलत लेन पकड़ कर वापस अपने घर जा रहें हैं। जैसे ही वह भवानीपुर गांव के पास पहुंचे की सामने से आ रहे बड़े वाहन से बचने के चक्कर में सड़क किनारे गिरे हुए सड़क विभाग के नेम प्लेट बोर्ड से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे अगल बगल के लोगों की मदद से सभी घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मौके पर पहुंचे परिजनों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल मऊ में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है तीनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हमें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।