संविधान विरोधी है वक्फ संशोधन विधेयक:स.ज.पा से रामविजय सिंह यादव
सांप्रदायिकता विरोधी बिल का एकजुट होकर विरोध करने की मांग की

गाजीपुर।समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य राम विजय सिंह यादव ने देश के संसद में सरकार के द्वारा प्रस्तुत वक्फ संशोधन विधेयक को संविधान विरोधी बताते हुए इस विधेयक को भाजपा और RSS की दिमाग की नफरती सोच है,यह विधेयक अल्पसंख्यक विरोधी सांप्रदायिक धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए प्रदेश सचिव ने अपने कैंप कार्यालय ग्राम चांडीपुर में संबोधित करते हुए कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियों ,संगठनों जैसे तेलुगु देसम पार्टी यूनाइटेड जनता दल लोक दल आदि सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टीयों को किसान आंदोलन की तरह एक मंच पर आकर भाजपा सरकार का व इस विधेयक का विरोध करना चाहिए तभी लड़ाई लड़ी जा सकती है,इस विधेयक से देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है जनता दल यूनाइटेड तेलुगू देशम लोक दल सहित सभी धर्मनिरपेक्ष राजनैतिक दलों को इस संविधान विरोधी संप्रदायिक राजनीतिक को बढ़ावा देने वाले बिल का विरोध के बजाय समर्थन किया जा रहा है।श्री यादव ने कहा कि यदि यह बिल कानून का स्वरूप ले लेता है तो न केवल सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश के संविधान और उनके बुनियादी ढांचे पर भी कुठाराघात होगा साथ ही साथ समाज में विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय में सरकार के प्रति विश्वास और आक्रोश भी बढ़ेगा इसलिए सामाजिक सद्भाव और साम्प्रदायिक एकता को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है,कि सभी सांप्रदायिक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक दल तथा संगठन इस संवैधानिक विरोधी सांप्रदायिकता विरोधी बिल का एकजुट होकर विरोध करने की मांग की है।