योगी-मोदी राज में मोबाइल फोन पर दिया तीन तलाक़ मचा हड़कंप
मरदह व कासीमाबाद थाना क्षेत्र का मामला होने पर गरमाया मामला

मरदह गाजीपुर।मोबाइल पर दे दिया तलाक पुलिस तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू किया।थाना क्षेत्र में घुरहाबंदा कोड़री गांव निवासिनी अख्तरी बेगम पुलिस को तहरीर देकर अपने पति जहाँगीर,सास हसीना,ननद इशरत निवासी ग्राम डाही थाना कासिमाबाद के विरुद्ध सम्बंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया।पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि दहेज में बाइक न मिलने के कारण उसके पति जहाँगीर ने भद्दी गालियां देते हुए उसके मोबाइल फोन पर तीन बार तलाक शब्द बोलकर वैवाहिक सम्बद्ध विच्छेद कर दिया है।उसका निकाह वर्ष 2022 में हुआ था जिसके बाद से ससुराल में पति द्वारा चार पहिया वाहन या उसके एवज में रुपये मायके से मांगने के लिए लगातार दबाव बनाया जाता था।पति एवं ननद द्वारा मारपीट एवं उत्पीड़न करने के साथ ही गर्भवती अवस्था में उसे एक माह पूर्व कपड़े, जेवरात देकर मायके भेज दिया गया था। 31 मार्च की देर शाम को मोबाइल पर तलाक की बात कहीं जिसके बाद काफी मान मनौव्वल किया गया परन्तु कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर शुक्रवार को अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।