चैता कार्यक्रम आयोजित करने से गांव की पुरानी परंपरा कायम रहती है:अश्वनी राय
परम्परा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ग़ाज़ीपुर।ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर के महामंत्री अश्वनी राय थे।उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने से गांव की पुरानी परंपरा कायम रहती है और गांव के लोग मनोरंजन भी कर लेते है।इसके साथ ही श्री राय ने यह भी कहा कि इससे भोजपुरी भाषा का विकास होता है।इस आयोजन के लिए गांव के लोग बधाई के पात्र है।जिसमें व्यास हेमंत गिरी छपरा बिहार और व्यास दीनानाथ बलिया उत्तरप्रदेश के बीच मुकाबला हुआ।क्षेत्र के लोगो ने सुबह 3 बजे तक आनंद उठाया। निर्णायक मंडल में मिथलेश गहमरी एवं आनन्द सिंह के साथ कमेटी ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता घोषित किया।जिसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर के महामंत्री अश्विनी राय ने विजेता दीनानाथ बलिया और उपविजेता हेमंत गिरी छपरा को शील्ड प्रदान किया।
कमेटी में ग्राम प्रधान रिषिकेश राय,दीनबंधु राय,राजेश यादव, चन्दन यादव,रामा कान्त राय,चीनी लाल राजभर,केशरी राय भागीरथी राय,सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।अंत में ग्राम प्रधान रिषीकेश राय ने कार्यक्रम आए मुख्य अतिथि,निर्णायक मंडल सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।