चार अभियुक्तों को शान्ति भंग में किया गया गिरफ्तार
थाना रामपुर मांझा पुलिस टीम द्वारा मारपीट करने वाले को गिरफ्तार किया

गाजीपुर।थाना रामपुर मांझा पुलिस टीम द्वारा मारपीट करने वाले चार अभियुक्तों को शान्ति भंग में किया गया गिरफ्तार।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम उ0नि0 फूलचन्द्र मिश्रा मय हमराह द्वारा ग्राम देवकली थाना रामपुर माँझा गाजीपुर से मार पीट करने वाले 1. मो0 शेरु पुत्र मो0 नसीम उम्र 25 वर्ष, 2. फेरु अहमद पुत्र मो0 नसीम उम्र 20 वर्ष 3.मुस्तफा पुत्र अब्बास अली उम्र 19 वर्ष 4.रवीना उर्फ सुग्गी पत्नी मो0 नसीम उम्र 55 वर्ष निवासी गण ग्राम देवकली थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर चालान अन्तर्गत *धारा- 170/126/135 बीएनएसएस* में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-*
1. मो0 शेरु पुत्र मो0 नसीम उम्र 25 वर्ष, 2. फेरु अहमद पुत्र मो0 नसीम उम्र 20 वर्ष ,3.मुस्तफा पुत्र अब्बास अली उम्र 19 वर्ष ,4.रवीना उर्फ सुग्गी पत्नी मो0 नसीम उम्र 55 वर्ष निवासी गण ग्राम देवकली थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 फुलचन्द्र मिश्रा मय हमराह थाना रामपुर माँझा