ऐसी वारदात जिसमें नमक भी चोरी और महापुरुषों के साथ अमानवीय व्यवहार
भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मचाया खूब हल्ला


मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तांती को वृहस्पतिवार की रात्रि में चोरों तीसरी बार बनाया निशाना।घटना की जानकारी होने पर शुक्रवार सुबह सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया। मालूम हो कि बीती रात में विद्यालय के आफिस रूम की कुंडी को काटकर दो सिलेंडर,गैस चूल्हा,25 थाली,25 गिलास,दो जग,टीएल एम सामाग्री, गणित कीट,1 किलो मसाला,दो किलो नमक,3 किलो सोयाबीन,दो किलो चना चोरी करने के साथ ही डॉ भीमराव अम्बेडकर तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की फोटो को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।इस वाकए की जानकारी होने सुबह विद्यालय पहुंचे अध्यापकों को होने के बाद तुरंत ग्राम प्रधान पप्पू यादव व पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते भीम आर्मी के कार्यकताओं सहित सैकड़ों लोगों ने घटना को लेकर कड़ी निन्दा करते हुए पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करने लगे।भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है मैं इसकी घोर निन्दा करता हूं।यह केवल इस गांव की यह घटना नहीं है, प्रदेश के अनेक जगहों पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।लेकिन प्रशासन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है।जिनके संविधान के बदौलत पूरा देश चल रहा है,कुछ असामाजिक तत्व है जो गांव की एकता भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं ऐसे लोगों को पुलिस अगर चिन्हित करके जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई नहीं करती तो हम आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।इसके पूर्व भी दो बार चोरों ने इस विद्यालय को निशाना बनाया था परन्तु कुछ ठोस चोरी नहीं कर सकें थे।लेकिन तीसरी बार चोरों ने लगभग 15 हजार रूपये की समानों पर हाथ साफ कर दिया।इस घटना की तहरीर थाने प्रधानाध्यापक रामदुलार यादव ने दिया।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।