बाइक रैली से भाजयुमो ने दिखाया दम,8 साल की उपलब्धियों का किया बखान
बाइक रैली से भाजयुमो ने दिखाया दम,8 साल की उपलब्धियों का किया बखान

गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला के नेतृत्व में भाजयुमो ने बाइक रैली निकालकर योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को बखान किया।बाइक रैली बहादुरगंज मा चंडी धाम से कासिमाबाद चौराहे तक निकली जिसमें युवा मोर्चा के युवा सदस्यों रास्ते पर भाजपा जिंदाबाद ,योगी मोदी जिंदाबाद के नारे से पूरा सड़क गुंजायमान हो रहा था, रैली समाप्ति पर विश्व प्रकाश अकेला ने कहा कि 8 साल में उत्तर प्रदेश की सरकार ने बड़े से बड़े अपराधियों को या तो जेल में भेजने का काम किया या भगवान को प्यारे हो गए,उत्तर प्रदेश की भयमुक्त सरकार ने आज निवेश का माहौल पैदा किया है, सड़के चमचमाती जा रही है और गरीब नौजवान किसान को इसका हक मिल रहा है,आने वाले 2027 में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी,उन्होंने आगे कहा कि सभी समाज का हित भाजपा में है और एक भयमुक्त समाज की स्थापना करना ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है,इस दौरान विश्व प्रकाश अकेला,नीरज पांडे,संतोष कुशवाहा,मयंक राय, प्रफुल सिंह,अमरनाथ शर्मा,मनीष तिवारी,मोती बिंद,दीपक लाल, आनंद मौर्य,नंदलाल यादव,अनुराग शर्मा,कंचन गिरी,उदय यादव,भीम दुबे,आदि लोग मौजूद रहे।