जनता के हित को ध्यान में रखकर कानून बनना चाहिए
चिन्हित समुदाय को परेशान करने की नीयत से कानून बनाया जा रहा

गाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक पूर्व विधायक राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जनार्दन राम ने राजनीतिक और सांगठनिक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की कहां कि देश के अंदर संसद में जहां पर जनता के हित को ध्यान में रखकर कानून बनना चाहिए ऐसा ना करते हुए कुछ चिन्हित समुदाय को परेशान करने की नीयत से कानून बनाया जा रहा है आने वाले समय में देश के अंदर मौजूदा सरकार भारतीय संविधान का उल्लंघन करते हुए जाति संप्रदाय के नाम पर लड़ने का काम कर रही है।जिस ढंग से मौजूदा सरकार तलवार एवं अन्य औजार के साथ सरकार की उपलब्धियां का जश्न मना रही है ताकि आमजन के अंदर दहशत का माहौल बनाकर राज करना है जिले की सांगठनिक स्थिति को चुस्त दुरुस्त करते हुए ब्रांच सम्मेलन ब्लॉक सम्मेलन के साथ-साथ जिला सम्मेलन संपन्न कराया जाए पूरी जिले के पार्टी सामूहिक रूप से सभी ब्रांच कमेटिया फंड कलेक्शन का कार्य संपन्न करने का काम करें पार्टी का प्रदेश आवाहन पर आगामी 17 अप्रैल को बिजली विभाग को निजीकरण के सवाल पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला मुख्यालय पर बिजली कर्मचारियों के आंदोलन की मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेगी।आने वाले समय में तानाशाही सरकार के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए
फैसला में मुख्य रूप से जिला सम्मेलन मरदह ब्लॉक के दक्षिणी छोर पलिया रानीपुर में करने का प्रस्ताव किया गया सभी ब्लॉक कमेटियों की बैठक क्रमशः 13 अप्रैल को नगर ब्लॉक कमेटी का सम्मेलन 15 अप्रैल को देवकली 19 अप्रैल को जखनिया 20 अप्रैल को करंडा 27 अप्रैल को सदर ब्लॉक का सम्मेलन 28 अप्रैल को कासिमाबाद ब्लाक की बैठक और अन्य ब्लाकों का सम्मेलन बाद में तय किया जाएगा।14 अप्रैल को डॉक्टर बी आर अंबेडकर जयंती पार्टी कार्यालय के सभागार में संपन्न होगी किसान सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में तमिलनाडु के नागपट्टनम में गाजीपुर से 10 साथी भाग लेंगे गाजीपुर में लायर एसोसिएशन के राज्य सम्मेलन जिला पंचायत हाल में आगामी 27 अप्रैल को संपन्न होगा
बैठक में मुख्य रूप से राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव,सहायक मंत्री रामअवध,ईश्वर लाल गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष रामलाल,शमीम अहमद,रामबदन सिंह,सुरेंद्र राम, बब्बन यादव,शिव मूरत,रामबचन मास्टर,बच्चेलाल यादव, राजदेव यादव आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।