खेल

तिरकौलिया टीम ने चुरामनपुर को मात दें ट्राफी कप ईनामी राशि अपने नाम किया

आदर्श वालीबाल अंतर्जनपदीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता सम्पन्न

मरदह गाजीपुर।स्थानीय गांव के अम्बेडकर पार्क में डे -नाइट
आदर्श वालीबाल अंतर्जनपदीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें प्रथम चरण कोड़री,कंशो पटना, हंसराजपुर,शहबाजपुर,तिरकौलिया,पड़री,गोविन्दपुर कीरत, चुरामनपुर,देऊपुर पाही,बजरंग दल क्लब चंवर,साधोपुर, सरदारपुर,भुवापुर,काइना,सरदारपुर,मरदह,गोविंदपुर मठिया, मऊ,गाजीपुर,कासिमाबाद,हरदासपुर,सहित 25 टीमों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में शाहबाजपुर बनाम तिरकौलिया 21-18,पड़री बनाम चुरामनपुर 21-04, देऊपुर पाही बनाम बजरंग दल क्लब चंवर 08-15,भुवापुर बनाम गोविंदपुर मठिया 13-15,सरदरपुर बनाम तिरकौलिया 02-11 सेट टीमों बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली,द्वितीय चरण के सेमिफाइनल में तिरकौलिया बनाम बजरंग दल क्लब चंवर 21-19 व चुरामनपुर बनाम भुवापुर 21-17 सेट पर जोरदार मुकाबला हुआ।तृतीय चरण में सेमीफाइनल बजरंग दल क्लब चंवर व तिरकौलिया के बीच हुआ जिसमें 14-15 तथा चुरामनपुर व भुवापुर 15-11 के सेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।फाइनल मुकाबला तीन सेट के मैंच कांटे की टक्कर में तिरकौलिया बनाम चुरामनपुर बीच खेला गया जिसमें लगातार दो सेट मैंच में 15 – 07 व 15-13 तिरकौलिया ने जीत दर्ज करते हुए ट्राफी अपने नाम किया।जिसको प्रथम विजेता पुरस्कार इनाम राशी 5000 हजार रुपए का चेक,व ट्राफी कप तथा उपविजेता टीम चुरामनपुर को 3000 हजार रुपए का चेक व कप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता के दौरान गांववासियों और खिलाड़ियों के बीच उत्साह का माहौल बना रहा,पूर्व प्रधान रामजी गुप्ता ने बताया कि जनपद ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई वॉलीबॉल खिलाड़ियों को जन्म दिया है,जिनके प्रदर्शन ने खेल को नई पहचान दिलाई है,इस प्रतियोगिता के माध्यम से गांव के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से सीखने का अवसर मिला।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर प्रतिनिधि सुरेश राजभर,शैलेश कुमार, गौरीशंकर गुप्ता,प्रवीण पटवा,संजय यादव,अजय कुमार, जावेद अहमद,विपीन कुमार,महेन्द्र चौहान,अशोक आर्य, प्रेमनारायण सिंह,डॉ अनुप राय,कमेंटेटर की भूमिका में रहमान अहमद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button