ट्रांसफार्मर विस्फोट मामलें में एक माह बाद घायल की मौत,प्रशासनिक कार्रवाई जारी
ट्रांसफार्मर विस्फोट मामलें में एक माह बाद घायल की मौत,प्रशासनिक कार्रवाई जारी

गाजीपुर।दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया मोती नगर में दस मार्च को हुए ट्रांसफार्मर विस्फोट का दंश अब भी झेलना पड़ रहा है। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनमें से महताब खान (28)का इलाज के दौरान एक माह बाद मौत हो गया। महताब अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था,जिससे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।बताते चलें कि ग्राम सभा उसिया मोतीनगर में एक आइस फैक्ट्री पर अवैध रूप से ट्रांसफार्मर लगाया गया, जो महज दस मिनट बाद विस्फोट कर गया। इस विस्फोट से निकले खौलते तेल ने राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महताब खान (46), महताब खान (28), साहिल उर्फ अदनान खान (18) और कृष्णा राजभर (17) बुरी तरह झुलस गए। सभी को वाराणसी रेफर किया गया था।प्रशासन ने किया था कार्रवाई:
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइनमैन मंटू सिंह कुशवाहा और सब स्टेशन ऑफिसर आजाद सिंह कुशवाहा को बर्खास्त कर दिया था। साथ ही जेई शशिकांत पटेल और एसडीओ कमलेश कुमार को निलंबित किया गया था।इसके अलावा,मंटू सिंह और ठेकेदार सद्दाम खान के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया।प्रशासन इस मामले की गहराई से जांच कर सद्दाम को दो बार जेल भेज दिया था।