ग़ाज़ीपुर

यूपी:सरकार ने मिशन कायाकल्प के तहत निजी विद्यालयों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों को माडल:सीता सिंह

अध्यापक आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना जागृति पैदा कर छात्र छात्राओं के भविष्य का निर्माण करें

गाजीपुर।मरदह ब्लाक संसाधन केंद्र के परिसर में स्कूल चलो अभियान जागरूकता एवं संचारी रोग संगोष्ठी आयोजन किया गया।साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक शशिकला पाण्डेय, राधिका देवी,सतीश सिंह को अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह,छाता, पुस्तकें भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र में विगत तीन वर्षों से निपुण भारत मिशन योजना के तहत तैनात किए गए एआरपी अश्विनी गुप्ता,राजीव सिंह, प्रभांस कुमार,एकबाल अहमद को भी सम्मानित करते हुए इनको कार्यमुक्ति देते हुए मूल विद्यालयों पर भेजा गया।मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सीता सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के लिए अनवरत धन मुहैया कराकर मिशन कायाकल्प के तहत निजी विद्यालयों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों को माडल बनाकर एक ऐतिहासिक उदाहरण प्रस्तुत किया जो शिक्षा स्तर के मापदंड को ऊंचा करता है।केंद्र सरकार ने पीएम श्री विद्यालय,कैरियर मार्गदर्शन मेला सहित कई तरह की योजना से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और मजबूत करने कार्य कर रही है जरूरी है सभी अध्यापक आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना जागृति पैदा कर छात्र छात्राओं के भविष्य का निर्माण करें जो आगे चलकर देश के विकास में योगदान दें सके।सेवानिवृत्त अध्यापकों का योगदान की सराहनीय है,जिसे सदैव याद किया जाएगा।शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होते वे सिर्फ‌ कार्यमुक्त किए जाते है इनके अनुभव की कमी सदैव शिक्षा जगत में महसूस की जाएगी।बीईओ राजीव यादव ने कहा कि प्रत्येक बच्चें को स्कूल से जोड़कर स्कूल चलों अभियान को शत् प्रतिशत सफल बनाने कार्य सभी अध्यापकों को करना है।अधिक बच्चो का नामाकंन का लक्ष्य है।साफ-सफाई स्वच्छता अभियान पर सर्तकता जरूरी है,बच्चो को संचारी रोगों के प्रति जागरूक कर उनके स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित कर रोगों से बचाव का कार्य महत्वपूर्ण है।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिंह,आंनद प्रकाश यादव, महेन्द्रनाथ यादव,संध्या सिंह,वेदप्रकाश पाण्डेय,डॉ मंजर कमाल,शिवबचन यादव,राजेश गुप्ता,अजय सिंह,शिवशंकर मौर्य,‌अजय त्रिपाठी,दिलीप विश्वकर्मा,अमित राव,संजय प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button