ग़ाज़ीपुर
मां बेटे की मौत से सिहर उठा छोटका मरदह गांव
एकलौते बेटे की मौत ऐसी की सदमे में चली गई मां की भी जान


मरदह गाजीपुर।एकलौते पुत्र की मौत के बियोग में माँ की भी दूसरे दिन मौत,गांव व क्षेत्र में शोक की लहर।स्थानीय गांव के
छोटका मरदह दानी का पुरा यादव बस्ती में निवासी विजय यादव उम्र 22 वर्ष की लिवर में इंफेक्शन के कारण लम्बे इलाज के दौरान रविवार को वाराणसी स्थित चिकित्सालय में मृत्यु हो गयी थी।वह चार बहनों के बीच एकलौता भाई था काफी समय से बीमार चल रहा था।पुत्र के मृत्यु की सूचना से सदमे में आई उनकी मां धीरजा देवी की हालत बिगड़ गयी उपचार हेतु स्थानीय चिकित्सक के यहा ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था की पुत्र के मौत के 24 घण्टे के अंतराल में सोमवार की सुबह मां धीरजा देवी की भी उपचार के दौरान मौत हो गयी।दो मौतों से पूरे गांव में मातम छाया है सभी गमगीन व शोकाकुल है।