प्रतिष्ठान की सुरक्षा को और बेहतर करें सर्राफा व्यवसाई:मनीष सर्राफ
प्रतिष्ठान की सुरक्षा को और बेहतर करें सर्राफा व्यवसाई:मनीष सर्राफ

मऊ।सर्राफा व्यवसाई अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के प्रति सचेत रहें।क्योंकि फिलहाल कुछ दिनों से सर्राफा की दुकानें चोरों के निशाने पर नजर आ रहे हैं उपरोक्त बातें सर्राफा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने जिला कार्यालय उद्घाटन समारोह के दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा।सोमवार को नगर में सर्राफा सेवा समिति कार्यालय का उद्घाटन भारतीय जीवन बीमा निदेशक विनोद वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि विनोद वर्मा का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहाकि संगठन का कार्यालय खुल जाने से संगठन को और मजबूती प्रदान होगी। सभी सदस्य एक छत के नीचे बैठकर अपने सुख-दुख व व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं पर खुले मन से चर्चा कर सकेंगे। इस दौरान हनुमान नगर भीटी में बीती रात सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई चोरी के संबंध में उन्होंने कहाकि फिलहाल इधर सर्राफा व्यवसाययों के प्रतिष्ठानों पर काफी घटनाएं हो रही हैं। जिनका पर्दाफाश आवश्यक है।पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि तत्काल इन घटनाओं का पर्दाफाश करें। अन्यथा सर्राफा व्यवसाय धरना प्रदर्शन करने से भी नहीं हिचकेंगे।इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों को आगाह किया कि हमारे प्रतिष्ठान की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी भी है।इसके लिए प्रतिष्ठान की सुरक्षा के बाबत सभी लोग नए सिरे से व्यवस्था करें। इस बैठक में सुरक्षा के बाबत बिंदुवार चर्चा की गई।इसके साथ ही व्यापारियों ने समवेत स्वर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए शीघ्र ही पर्दाफाश का मांग किया।इस बैठक में निखिल वर्मा,नगर अध्यक्ष कन्हैया वर्मा,नगर महामंत्री कर्ण शांडिल्य,मनोज वर्मा,योगेश वर्मा,हरिओम,अखिलेश,अरुण कुमार वर्मा,दिनेश वर्मा,नीरज वर्मा,सूरज वर्मा,अनिल वर्मा, रोहित वर्मा,सुजीत वर्मा,संजय वर्मा सहित काफी बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।