ग़ाज़ीपुर

एस.एस.एन.पब्लिक स्कूल पीपनार छात्र-छात्राओं के सार्वगींण विकास के लिए कृत संकल्पित है

समारोह पूर्वक छात्र-छात्राओं परीक्षाफल वितरण किया गया

प्रधानाचार्य प्रेमकुमार सिंह 

बिरनो गाजीपुर।विकासखंड के कंचनपुर पीपनार गांव में स्थित एस.एस.एन.पब्लिक स्कूल के परिसर में समारोह पूर्वक छात्र-छात्राओं परीक्षाफल वितरण किया गया।
कक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को मोमेंटो तथा चतुर्थ से लेकर दशम:स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल से सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई किया गया। मेधावी विद्यार्थियों में कक्षा नर्सरी से नोनरा गांव की अंशिका चौहान प्रथम रही तो वहीं बगही गांव की एलकेजी से अनुष्का गोंड,पीपनार गांव की यूकेजी से सायमन राजभर,कोड़री गांव के आर्यन कन्नौजिया कक्षा 1,पीपनार गांव की अमृता राजभर कक्षा 3,करदह-कैथवली गांव की सलोनी राजभर कक्षा 4,पीपनार गांव की पायल कन्नौजिया कक्षा 5,केलही गांव के चन्दन कुमार कक्षा 6,पीपनार गांव के विवेक यादव कक्षा 7,पीपनार गांव की आरती भारती कक्षा 8 में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने हुनर का दमखम दिखाया।जिन्हें मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि शमसुद्दीन अहमद डब्लू ने रिजल्ट वितरित करते हुए सबके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का बहुत बड़ा जीवन में महत्व है सभी लोग जागरूक माता-पिता बनकर अपने बच्चों को शिक्षित कराने का संकल्प लें तब जाकर समाज में सभी को समानता का अधिकार प्राप्त होगा और हमारा देश विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करेगा।प्रधानाचार्य प्रेमकुमार सिंह ने बताया कि इस समय विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ है।विद्यालय में सीमित मूल्यों के आधार के वावजूद भी विद्यार्थियों के शिक्षण व्यवस्था के साथ ही शारीरिक,मानसिक,बौद्धिक विकास देने के लिए हम कृत संकल्पित है।हमारे यहां सीबीएसई पैटर्न से प्ले ग्रुप से 9 तक की कक्षाएं संचालित हो रही है।साथ ही कम्प्यूटर लैब,प्ले ग्राउंड,मार्शल आर्ट,डांस क्लास,सेल्फ डिफेंस,स्लाइड झूलें,म्यूज़िकल क्लास,शुद्ध पेयजल,मेडिकल कीट,और आवागमन के वाहनों की विशेष उपलब्धता है।साथ ही योग्य शिक्षक व चालक में उपेन्द्र पाण्डेय,रामबचन,संजय चौहान, धनंजय यादव,सिकंदर कुमार,रजनी सिंह,प्रमोद कुमार,सुमित कुमार,सोनम गोड़,फरजाना खातून,साक्षी कुमारी,मुस्कान सिंह,सुरेन्द्र यादव का योग्यता व अनुभव के आधार पर तैनाती की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button