वाटर कूलर स्थापित होने पर मंदिर समिति द्वारा हुआ सम्मान,सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
वाटर कूलर स्थापित होने पर मंदिर समिति द्वारा हुआ सम्मान,सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

मऊ।नगर के हनुमान घाट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर रोटरी क्लब प्राइड द्वारा श्रद्धालुओं को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर की स्थापना की गई। इस नेक कार्य पर मंदिर समिति प्रमुख अंकित बरनवाल के नेतृत्व में संस्था प्रमुख को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
नगर के अति प्राचीन हनुमान घाट पर स्थित मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल की व्यवस्था उपलब्ध कराने पर मंदिर समिति प्रमुख अंकित बरनवाल व मां वैष्णो देवी यात्रा समिति प्रमुख वेद नारायण मिश्रा के नेतृत्व में रोटरी क्लब प्राइड प्रमुख जितेंद्र राखोलिया को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान के दौरान लोगों ने कहाकि आमजन के लिए प्रचंड गर्मी में इस तरह की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराना वाकई पुण्य का काम है। ऐसे में सामाजिक कार्य करने वालों का सम्मान आवश्यक है। सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मान से एक तरफ जहां उनका मनोबल बढ़ता है, वहीं लोगों को अच्छे काम करने की प्रेरणा भी मिलती है। इस अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया।जिसमें लालबहादुर जायसवाल, सौरव बरनवाल, तेजप्रताप तिवारी, राकेश गर्ग, विजय बहादुर पाल, श्रीराम जायसवाल, आलोक खंडेलवाल, आशीष टंडन, डॉक्टर रितेश अग्रवाल, सीए विजय अग्रवाल, श्रीकृष्ण खंडेलवाल, अनूप अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, शिवअग्रवाल, सौरभ मद्धेशिया, सुशील अग्रवाल, विशाल शर्मा, विनोद वर्मा इत्यादि शामिल रहे।