पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 12 राशि गोवंशीय पशु (बछड़े) बरामद
पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 12 राशि गोवंशीय पशु (बछड़े) बरामद

गाजीपुर।थाना करण्डा गाजीपुर पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 12 राशि गोवंशीय पशु (बछड़े) बरामद।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी खिजिरपुर थाना करण्डा उ0नि0 बृजेश्वर यादव मय हमराह के द्वारा आज दिनांक *06.04.2025* को क्षेत्र भ्रमण व रात्रिगश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग करते समय चाड़ीपुर तिराहे के पास सामने से आती हुई पिकप वाहन संख्या *UP61BT8365* बोलेरो मैक्स को रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस बल को देखकर पिकअप का चालक गाड़ी का फाटक खोलकर भाग निकला । जिसे उ0नि0 श्री बृजेश्वर यादव मय हमराह के द्वारा पीछा किया गया परन्तु पकड़ा नहीं जा सका । जिसके पश्चात् पिकअप वाहन उपरोक्त से 01 राशि मृत (बछड़ा) व 11 राशि जिन्दा (बछड़ा) को बोलेरो मैक्स में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाते हुए बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार *मु0अ0सं0 44/2025 धारा 325 BNS व 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही ।
जिन्दा गोवंश को गो आश्रय स्थल दाखिल किया गया तथा मृत बछड़े को उचित स्थान पर गड्ढा खोदकर दफनाया गया ।
*नाम पता अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास-*
1.वाहन स्वामी पीर मुहम्मद पुत्र इलियास निवासी सहेड़ी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
2.वाहन संख्या UP61BT8365 का चालक नाम पता अज्ञात
• *मु0अ0सं0- 044/2025 धारा- 325 BNS व 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना कऱण्डा गाजीपुर*
*बरामदगी का विवरण–*
1.एक अदद पिकप वाहन संख्या UP61BT8365 बोलेरो मैक्स
2. 11 राशि जिन्दा गोवंश (बछड़ा)
3. 01 राशि मृत गोवंश (बछड़ा)
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –*
1. चौकी प्रभारी खिजिरपुर उ0नि0 बृजेश्वर यादव मय हमराह थाना करण्डा