चर्चित उचौरी में हुए दोहरे हत्याकाण्ड से सम्बंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा उचौरी में हुए दोहरे हत्याकाण्ड से सम्बंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार

गाजीपुर।थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा उचौरी में हुए दोहरे हत्याकाण्ड से सम्बंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 94/25 धारा 191(2)/191(3)/190/103(1)/64(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. आफताब उर्फ गुड्डू पुत्र मुख्तार उम्र लगभग 50 वर्ष 2. इसरार पुत्र मुख्तार उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी गण उचौरी थाना खानपुर गाजीपुर की गोपनीय पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि आज दिनांक 06.04.2025 को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण जौनपुर बार्डर बेलहरी पतरही मार्ग से जा रहे हैं।जिन्हें पुलिस टीम द्वारा एकाएक दबिश देकर जौनपुर बार्डर बेलहरी पतरही मार्ग से अन्तर्गत धारा 103(1)/64(2) बीएनएस गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1* . आफताब उर्फ गुड्डू पुत्र मुख्तार उम्र लगभग -50 वर्ष
*2* . इसरार पुत्र मुख्तार उम्र लगभग 58 वर्ष
निवासीगण ग्राम उचौरी थाना खानपुर गाजीपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः-*
दिनांक – 06.04.2025
स्थान- जौनपुर बार्डर बेलहरी पतरही मार्ग थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
*1* . थानाध्यक्ष उ0नि0 प्रवीण कुमार मय हमराह थाना खानपुर