हैदरगंज व बिहरा गांव के जन चौपाल में फरियाद सुनी गई
गांव की समस्या का गांव में किया गया व्यापक तरीके से समाधान


मरदह गाजीपुर।ग्राम विकास विभाग द्वारा ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया।
ब्लाक के हैदरगंज गांव में ग्राम चौपाल लगाया गया जिसमें
155 ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्राम सचिव आशीष कुमार सिंह ने मनरेगा के कार्यों,मजदूरी भुगतान,महिला सहेलियों, समूह गठन,बीओ,सीएलएफ,बीसी सखी,विद्युत सखी, लखपति महिला सहित अन्य किए गए कार्यों के निरीक्षण और उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही ग्राम पंचायत में रोशनी,सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन,जल निकासी चैनल,सड़क,लिंक रोड, विंद्यालय भवन,विद्यालय संचालन, एम.डी.एम.,सिंचाई व्यवस्था (नहर/नलकूप), संचारी रोग,टीकाकरण,चौपाल में राशन वितरण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन,हर घर में नल से जलापूर्ति, आंगनबाड़ी व एएनएम केंद्र का निरीक्षण, वृद्धावस्था,विधवा एवं विकलांग पेंशन व छात्रवृत्ति का भी फीडबैक लिया गया।तथा 2 समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया गया।बिहरा गांव में उपस्थित 43 ग्रामीणों के बीच सचिव दीपक कन्नौजिया ने ग्रामीणों के साथ आयुष्मान भारत,किसान सम्मान निधि, कृषि और कृषि संरक्षण,प्राकृतिक और जैविक खेती और हर घर नल जैसी योजनाओं पर गहन चर्चा की।आगे कहा कि गांवों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास है,ग्राम चौपाल में जनभागीदारी से व्यापक योजनाओं का लाभ लाभार्थी प्राप्त कर रहे हैं।ग्राम चौपाल इसी श्रृंखला का हिस्सा है।इस मौके पर ग्राम प्रधान रमायन यादव,संतोष गौतम,रोहित यादव, संदीप सिंह,प्रियंका गुप्ता आदि मौजूद रहे।