मरदह गाजीपुर।पत्नी की विदाई ना होने पर पति ने खाया विषाक्त व नशीला पदार्थ,सड़क किनारे बेहोश पड़ा था मिला,लाया गया एम्बुलेंस से अस्पताल।थाना क्षेत्र के टिसौरी से बहतुरा जाने वाली नहर मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे बेहोशी की हालत युवक को स्थानीय लोगों ने देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी गई।सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया।युवक की पहचान क्षेत्र के गांई गांव निवासी शेरू शर्मा 25 के रूप में की गयी है।जो मोटरसाइकिल का मिस्त्री है अपना खुद का दुकान खोल रखा है।इलाज के बाद होश आये में युवक ने बताया कि बीते वर्ष मार्च माह में मेरी शादी हुई मई में पत्नी अपने मायके चली गई 10 माह से वहीं है पत्नी की विदाई के लिए ससुराल खड़वा गांव भी गया।फोन से सैकड़ों बार बात भी किया लेकिन विदाई आजतक नहीं की गयी और अपने आप को प्रताड़ित किए जाने के बाद गुस्से में आकर नशीला व विषाक्त दोनों पदार्थ खा लिया था।इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है तो वही दूसरी ओर इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही।