गाजीपुर।पीएम श्री कंपोजिट इंग्लिश मिडियम स्कूल मरदह के वरिष्ठ सहायक अध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री राजेश भारती ने गरीब छात्राओं की शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी लेकर समाज में एक मिसाल पेश करते हुए सम्पन्न लोगों को आइना दिखाने का कार्य किया।विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा रोशनी राजभर पुत्री धनंजय राजभर व रिया कामना राव पुत्री राजू राम जो स्थानीय गांव की निवासी आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पा रही थी तो।युग्मन कार्यक्रम के दौरान सहायक अध्यापक ने विद्यालय परिवार के समक्ष इन दोनों छात्राओं को गोद लेकर कक्षा 12 तक की पूरी शिक्षा-दीक्षा का खर्च खुद वहन करने की घोषणा की।इस विषय पर सहायक अध्यापक ने बताया कि सरकार की मंशा है कि सब- पढ़ें,सब -बढ़े व बेटी- बचाओ-बेटी पढ़ाओ का प्रेरक उद्घोष भी है बेसिक शिक्षा विभाग का जिसको अमल में लाने हेतु मेरा यही उद्देश्य है कि कोई भी गरीब बेटियां पढ़ने से वंचित न रहे,बच्चे हमारे ईश्वर समान है इन्ही की बदौलत हमें सरकार वेतन देती जिससे हमारा जिविकोपार्जन चल रहा है,उसका कुछ अंश गरीब बच्चों को लगा दूं जिससे ईश्वर की कृपा से आगे बढ़े व पढ़े विद्यालय, परिवार सहित गांव का नाम प्रदेश व देश स्तर पर रौशन करें,सम्पन्न लोगों से अपील है कि शिक्षा से वंचित बच्चों की मदद करें।आगे कहां कि अगर भविष्य में हम रहें तो इन बेटियों के शादी समारोह में भी बढ़-चढ़ कर मदद करेंगे।गोद लेने के उपरांत सहायक अध्यापक ने तुरंत दो-दो सेट ड्रेस,पांच-पांच कापी व कलम के साथ ही राष्ट्रीय आय परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए प्रत्येक माह निजी खर्ज पर कोचिंग सेंटर की व्यवस्था कराई जिससे दोनों छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल खिला उठें।विद्यालय के ही सहायक अध्यापक रवींद्र मौर्य ने बताया कि श्री भारती हमेशा विद्यालय के अन्य कार्यक्रमों में भी महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं।उन्होंने कहा कि ऐसी समाजसेवा की भावना विरले ही देखने को मिलती है।इनके नेक कदम ने यह साबित कर दिया कि पैसों की कमी किसी बेटी की पढ़ाई में रुकावट नहीं बननी चाहिए।उनके इस सराहनीय कार्य के लिए विद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त करता है।इस सामाजिक योगदान की पूरे शिक्षा क्षेत्र में सराहना हो रही है।