घटना/दुर्घटना

एक अभियुक्त को एक देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार‌ गया‌

एक अभियुक्त को एक देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार‌ गया‌

गाजीपुर।थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को एक देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार‌ गया‌।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 04.04.2025 को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर होकर रात्रि गश्त कर रहे थे कि मुखबीर खास की सूचना पर 01 संदिग्ध व्यक्ति को एक अदद नाजायज देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर* के साथ हाटा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया । आपराधिक इतिहास पता करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति थाना मुहम्मदाबाद में चोरी के मुकदमे में वांछित है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 101/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* का अभियोग किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्त का नाम व पता –*
विकास साहनी उर्फ राजा उर्फ टकला पुत्र सरोज साहनी उर्फ सूरज साहनी निवासी मकान नंबर बी-03/71 भदेनी शिवाला कालोनी थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष
*आपराधिक इतिहास –*
1. मु0अ0सं0 58/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 101/2025 धारा 3/25 Arms Act थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 45/2024 धारा 380/457/511 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
4. मु0अ0सं0 68/2024 धारा 380/457/411 भादवि थाना लंका कमिश्नेट वाराणसी
5. मु0अ0सं0 79/2024 धारा 380/457/411 भादवि थाना लंका कमिश्नेट वाराणसी
6. मु0अ0सं0 523/2023 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
7. मु0अ0सं0 554/23 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर मय हमराह थाना मुहम्मदाबाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button