ग़ाज़ीपुर

ओलंपियन विनेश फोगाट के साथ हुई साजिश की उच्च स्तरीय जांच हो:सुनील राम

ओलंपियन विनेश फोगाट के साथ हुई साजिश की उच्च स्तरीय जांच हो:सुनील राम

गाजीपुर।पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओवरवेट होने के चलते अयोग्य करार दिए जाने के बाद, आज गुरुवार 8 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक पत्रक, जिलाधिकारी गाजीपुर के माध्यम से भेजा गया है,जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा कहा गया है कि देश की बेहतरीन महिला पहलवान विनेश फोगाट जो गोल्ड जीतने जा रही थी,उन्हें ऐन फाइनल मैच से पहले जिस तरह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।उसमें साजिश की बू आती है।इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि विनेश फोगाट भ्रष्टाचार और पहलवानों के उत्पीड़न को लेकर प्रदर्शन की थीं, बावजूद इसके उनके ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद जिस तरह से ऐन फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया है, वह निश्चय ही देश के लिए शर्मनाक है, इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग हम सभी लोगों ने राष्ट्रपति महोदया से किया है कि जांच कर विनेश के साथ न्याय हो। वहीं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय एवं मारकंडेय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के खिलाफ मोदी सरकार से लड़ने वाली विनेश फोगाट आज फाइनल में पहुंच कर साजिश का शिकार हो गई अन्यथा वो आज स्वर्ण पदक भारत के लिए जीत जाती। इस साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए, इसकी मांग हम लोगों ने की है। वही कांग्रेस प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव एवं जनक कुशवाहा ने कहा कि विनेश फोगाट एक महान महिला रेसलर हैं और देश की शान हैं लेकिन आज वो सत्ता की गंदी राजनीति का शिकार हो गई, सबको पता था कि कुश्ती संघ के भ्रष्टाचार के खिलाफ वो सड़क पर उतरी थी, जिसे सरकार बचा रही थी और आज ऐन फाइनल में वो महान खिलाड़ी अयोग्य हो गई। उसके सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए गए, इसमें साजिश हुई है इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।जिलाधिकारी को पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से राघवेंद्र कुमार ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना चंद्रिका सिंह विद्याधर पांडे राजीव सिंह हामिद अली आशुतोष गुप्ता धर्मेंद्र कुमार दिव्यांशु पांडे महबूब निशा राजेश गुप्ता आलोक यादव मनीष राय रईस अहमद शंभू कुशवाहा गयासुद्दीन अंसारी सुधांशु तिवारी गुलबास यादव अजय दुबे मोहम्मद राशिद देवेंद्र सिंह अनुराग पांडेय आशुतोष सिन्हा पारस उपाध्याय संजय सिंह रमेश चौरसिया राजेश उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button