दिनदहाड़े चलें लाठी-डंडा,राड-बांस व बल्ली से तीन गंभीर रूप से घायल
मालूम जमीन को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट वीडीयो क्लिप हुआ वायरल

बिरनो गाजीपुर।थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास स्थित डॉडी खुर्द गांव में विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर हुआ मारपीट।डॉडी खुर्द निवाशी दया पुत्र मुसाफिर, सोनू पुत्र हीरा,गोबिंद पुत्र जवाहिर,चंदन पुत्र दया,बबुआ पुत्र जवाहिर अपने गांव के विवाद में चल रहे जमीन पर निमार्ण कार्य कर रहे थे कि पड़ोस में रहने वाले बिंदु पत्नी रामदरश शर्मीला पत्नी बबलू,रवि पुत्र बबलू ने निर्माण कार्य की जगह पर अभी बात ही कर रहे थे कि अचानक प्रथम पक्ष ने मारपीट करने शुरू कर दिया।जिसमें मौके पर द्वितीय पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम करते हुए मामले की जांच करते हुए घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भेजवाया,मारपीट कर भागने वालों की धर पकड़ शुरू कर दी।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।