सड़क दुघर्टना में एक की दर्दनाक मौत तो वहीं दो गंभीर रूप से घायल तड़पते रहे
बड़ी मशक्कत के बाद एक चालक शव को बाहर निकालकर पुलिस ने कब्जे में लिया

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के हैदरगंज चट्टी के पास सड़क दुघर्टना में नींद में सो रहे चालक की मौत।घंटों तक आवागमन रहा बाधित।बड़ी मशक्कत के बाद एक चालक शव को बाहर निकालकर पुलिस ने कब्जे में लिया।जानकारी के अनुसार वाराणसी- गोरखपुर फ़ोरलेन हाई-वे मार्ग के हैदरगंज चट्टी सर्विस लेन के गिट्टी लदी एक ट्रक खड़ी करके चालक उसके उपर सो रहा था जबकि खलासी उसके केबिन में सो रहा था।इसी दौरान बुधवार की भोर में लगभग 4.15 बजे पीछे से गिट्टी लेकर जा रहा दूसरा ट्रक चालक जो झपकी आने के कारण सड़क किनारे पहले खड़े गिट्टी लदे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे दोनों वाहन तेज आवाज के साथ सड़क पर पलट गये, हादसा इतना भीषण था की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।आवाज सुनकर मौके पर दर्जनों लोग दौड़े स्थिती देख सभी आवाक हो गए तुरंत पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों ने बताया कि एक चालक ट्रक के केबिन में तो वही दूसरा गिट्टी के ढ़ेर से कराह रहा था।जिससे सभी लोग मर्माहत हो उठे।मौके पर पहुंची पुलिस ने गिट्टी के ढ़ेर में दबे एक चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला तथा दूसरे ट्रक चालक जो अपने केबिन में फंस गया था उसको जेसीबी मशीन बुलाकर उसके सहयोग से ट्रक केबिन तोड़कर बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल खलासी सहित तीनों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पहले से ट्रक खड़ा कर सो रहा चालक सब्बल भारती उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जफराबाद थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर मौत हो गयी।तथा उसका खलासी सुरज कुमार तथा टक्कर मारने वाली ट्रक का चालक सुजीत निवासी इनोती,थाना चकिया,जिला चन्दौली ट्रक के क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया जिसको काफी मशक्कत के बाद जेसीबी बुलाकर पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया था दोनों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह बताया कि मृत ट्रक चालक के शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।तथा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।