राजस्थान,हरियाणा के बाद अब गाजीपुर में कोटा ग्लोबल बनाएगा डाक्टर इंजीनियर:सुजीत यादव
विधायक पूर्व विधायक,पूर्व सांसद,जिलापंचायत सदस्य प्रधान के साथ साथ गणमान्य लोग ने बच्चों का हौसला बढ़ाया


नन्दगंज गाजीपुर।कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी के तीन वर्ष पूरे होने पर विद्यार्थियों ने वार्षिक महोत्सव को बहुत ही धूमधाम से मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा बाबा आश्रम के सर्वाकार श्री भोला बाबा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किए। इस अवसर पर इस्लामाबाद के प्रधान रामज्ञान सिंह यादव ने मंच का संचालन किया और सभी अतिथियों का स्वागत संस्थापक अभय नाथ यादव,प्रबंधक सुजीत यादव, प्रधानाचार्य पुनीता सिंह ने किया इस शुभ अवसर पर जिले भर के गणमान्य अतिथि गण पहुँचकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर के विधायक माननीय जै किशन साहू शिरकत किए इस मौके पर पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा,पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी सिंह यादव, भाजपा लोकसभा के उम्मीदवार पारसनाथ राय,सपा के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सादात,सपा नेता जवाहर यादव ,धनेश्वरी महाविद्यालय के प्रबंधक कन्हैया यादव उर्फ पप्पू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा यादव,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधेश्याम यादव,देवकली ब्लॉक प्रमुख सच्चेलाल यादव,मोहम्मदाबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंदा यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव,कालिका यादव,महेश यादव, जोगी प्रधान,कैप्टन सुब्बा यादव,सुनील यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष, मनोज टीका,देवेन्द्र यादव टिंकू,सत्या यादव,पांचू यादव लल्लन यादव,झिल्लू यादव,सुभाष प्रधान,राहुल,रामाकांत यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।प्रबंधक सुजीत यादव ने सभी अतिथियों को माला,फूल,गमछा,और शॉल देकर सम्मानित किया और बताया कि मात्र तीन वर्ष की शानदार पढ़ाई से उनके विद्यार्थी गाजीपुर में और आसपास के शहरों का मुकाबला कर रहे हैं और आने वाले समय में उनका लक्ष्य है कि प्रत्येक गाँव और प्रत्येक घर से डॉक्टर और इंजीनियर बने।