बीएनएस के वाँछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया
थाना भांवरकोल पुलिस टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की गई

गाजीपुर।थाना भांवरकोल पुलिस टीम द्वारा 0अ0सं0 48/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस के वाँछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज *दिनांक 30.03.2025* को उ0नि0 दयाशंकर सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व विवेचना में मिर्जाबाद में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर *मु0अ0सं0 48/25 धारा 137(2)87 BNS* के वाँछित अभियुक्त वंशराज चौहान S/O प्रेमचंद चौहान R/O बगौरिया थाना बेना जनपद नालंदा बिहार को कुंडेश्वर चट्टी से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
वंशराज चौहान S/O प्रेमचंद चौहान R/O बगौरिया थाना बेना जनपद नालंदा बिहार उम्र 18 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 48/25 धारा 137(2)87 BNS थाना भांवरकोल गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
उ0नि0 दयाशंकर सिंह मय हमराह थाना भाँवरकोल