प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को सुना गया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 120 वीं कड़ी सम्पन्न

गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 120 वीं कड़ी को भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर मोबाइल,रेडियो,दुरदर्शन, लैपटॉप सहित अन्य माध्यमों से सुना तथा सरल एप्प पर अपलोड किया। आकाशवाणी प्रसारण के मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को सुना जाता है।भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने आज जमानियां विधानसभा के बूथ संख्या 53 सैदाबाद पर बूथ कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी के साथ उसकी भावनाओं सभ्यताओ तथा संस्कृति से जुड़ने, संवाद स्थापित करने की परम्परा का शुरुआत किया है। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने चैत्र मास प्रतिपदा के अवसर पर जनपद वासियों को नवरात्रि , पार्टी स्थापना दिवस,रामनवमी, अम्बेडकर जयंती की शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला अप्रैल माह लोक हर्ष तथा उत्साह से पूर्ण विभिन्न त्योहार एवं अवसरों का पावन महिना है।इस अवसर पर राकेश राय, विवेकानंद राय, उपेंद्र गुप्ता,लोकेश तिवारी आदि अन्य लोग उपस्थित थे ।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने गाजीपुर सदर विधानसभा में बूथ संख्या 213 कपूरपुर शक्ति केंद्र पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और कहा कि सिर्फ सत्ता प्राप्त करना भाजपा का लक्ष्य और संस्कार नहीं है बल्कि भाजपा सत्ता के माध्यम से राष्ट्र सेवा के लिए राजनीति करती है ।इस बात की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्य व्यवहार से चरितार्थ और मजबूत होती हैं।इस अवसर पर अभिनव सिंह छोटू, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे।पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जखनियां विधानसभा के युसुफपुर बुथ संख्या 358 पर मन की बात को स्थानीय बुथ कार्यकर्ताओं संग सुना और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के युग पुरुष है, उनके लिए क्षेत्र कोई रहा हो जिम्मेदारियां चाहे जितनी बड़ी हो लेकिन जनता के हृदय मे बैठकर उनके सम्मान, समृद्धि के लिए कैसे काम किया जा सकता है।यह सेवा भाव उनके व्यक्तित्व में निहित है।पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने जंगीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 290 राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज पर बूथ कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य, शिक्षा,परीक्षा,संस्कृति,संस्कार,स्वभाव,परिस्थिति,प्रकृति के प्रति अपनी सोच और उस सोच मे देश और समाज का सुनिश्चित हित उनके मन की बात कार्यक्रम की श्रृंखला है।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कपूर पुर बूथ अंतर्गत अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुना और कहा कि देश के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच और विचार उनके मन की बात के माध्यम से जन जन मे पहुंच रही है।जिला महामंत्री प्रवीण सिंह सदर विधानसभा के विवेकानंद कालोनी,जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सकरताली,जिला मंत्री सुरेश बिन्द मिरनपुर सक्का, अच्छेलाल गुप्ता ने महाराजगंज बूथ पर तथा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम ने प्रधानमंत्री के मन की बात जखनियां विधानसभा में शक्ति केन्द्र भाला खुर्द के संयोजक उपेन्द्र नाथ पाण्डेय के आवास पर तथा संकठा प्रसाद मिश्र ने मानपुर बूथ पर सुना और सरल एप्प पर अपलोड किया।