ग़ाज़ीपुर

टापटेन के सभी माफिया भाजपा के है और उसी में है:आशुतोष सिन्हा एमएलसी

ओपी राजभर पर हमको कभी कभी तरस आती है

गाजीपुर।बाबा विश्वनाथ चिल्ड्रेन स्कूल केलही बिजौरा भव्य शुभारंभ किया गया।लम्बे अरसे से इस शिक्षण संस्थान की नींव डाली गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से वर्षों बाद इसका आगाज किया गया।समाजवादी पार्टी बाबा साहेब वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी खंड स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने विद्यालय गेट के मुख्य द्वार पर लगे शिलापट्ट का लोकार्पण व फीता काटकर उद्घाटन किया तत्पश्चात डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर चौथी राम ने मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।समाजवादी पार्टी बाबा साहेब वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ने सभी आगंतुकों का समाजवादी साफ़ा बांधकर स्वागत अभिनन्दन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा ने कहा कि आने वाले समय में यह शिक्षण संस्थान ऊंचाईयों को छूएगा डॉ भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है की जो जितना पिएगा वह उतना दहाड़ेगा,इस विद्यालय से जब बच्चे जब शिक्षा ग्रहण कर निकलेंगे तो प्रदेश व देश में हम सबका नाम रोशन करेंगे।निश्चित तौर पर विद्यालय के संस्थापक चौथी राम जी इस ग्रामीण अंचल में मालवीय जी के रूप में जाने जाएंगे ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।आगे पीडीए गठबंधन की मजबूती पर बल देते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शिक्षा का स्तर दिन प्रति दिन गिर रहा है।केंद्र सरकार ने रेल,वेल,एयरपोर्ट बेंच दिया यूपी सरकार ने बिजली विभाग बेंच कर दलित,पिछड़ों का हक मार रही है।हम हमेशा सदन में प्रेरक,अनुदेशक,वित्त विहिन शिक्षक,आउटसोर्सिंग कर्मचारी,पत्रकारों की आवाज उठाते आ रहा हूं लेकिन सरकार ने चुप्पी साध ली है।दो अरब रुपया वित्त विहिन शिक्षकों तथा 401 करोड़ रूपया लोक शिक्षा प्रेरकों मानदेय डंफ पड़ा हुआ लेकिन कांन पर जूं नहीं रेंग रहा है जिससे वह भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।हम लोग हमेशा जरूरतमंदों की लड़ाई जरूरत पर लेखपाल से लेकर राज्यपाल तक लड़ेंगे हम पीछे नहीं हटेंगे।मरदह ब्लाक में कैंसर,किडनी,लिबर सहित गंभीर बिमारियों से ग्रसित लोगों को अब तक मुख्यमंत्री राहत कोष से 33 लाख रुपए दिलवा चुके हैं जो आगे भी निरंतर मदद जारी रहेंगी।इस मौके पर संस्थापक सदस्य सुभावती देवी,रामनारायण यादव,अवधेश यादव, राकेश यादव,राजीव यादव,रामकरन यादव,रामबचन यादव,निर्मल यादव,मुलायम यादव, विनोद यादव,छवि कुमार,योगेन्द्र शर्मा,पप्पू श्रीवास्तव,पूर्व प्रमुख आलोक कुमार,पूर्व प्रधान रामजीत यादव,स्वामीनाथ सिंह,मुन्ना यादव,सुधीर कुमार,डॉ अजीत कुमार,राजीव यादव राजू,कैलाशनाथ यादव आदि मौजूद रहे।अंत में‌ कार्यक्रम के संयोजक व विद्यालय के व्यवस्थापक सरोज कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया।पत्रकारों से बातचीत में मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी के सपा के आदमी होने के सवाल पर कहां कि सभी टापटेन के माफिया भाजपा के है और उसी में है।सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह चाहकर भी कुछ बोल नहीं पा रहे हैं,हमकों उनके उपर तरस आ रही है,वह पिछड़े समाज के नेता हैं भाजपा पिछड़ों को दबाने का कार्य कर रही है और उन्हें भी दबा दिया है।उनके बेटे को सबके सामने झुकवाकर नाक रगड़वाकर मांफी मंगवाई।राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि जिस दिन प्रदेश का मुख्यमंत्री आगरा में मौजूद रहेंगे है उसी दिन दलित सांसद के आवास पर हमला निंदनीय कृत्य है जिससे यह प्रतित होता है कि कहीं ना कहीं जिला प्रशासन व सरकार की मंशा थी और पूरे प्रदेश में गुंडा राज कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button