चालक को आई झपकी तो खड़े ट्रक में मारा जोरदार टक्कर
वाराणसी-गोरखपुर फ़ोरलेन हाई-वे मार्ग पर थाना क्षेत्र पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास

मरदह गाजीपुर।ट्रक में पीछे टक्कर मार खुद बीच सड़क पलटी सब्जी लदी पिकप गाड़ी,मचा अफरातफरी।मालूम हो कि वाराणसी-गोरखपुर फ़ोरलेन हाई-वे मार्ग पर थाना क्षेत्र
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास मौजूद करदह कैथवली चट्टी पर गाज़ीपुर की तरफ से आ रही हरी सब्जी लेकर पिकप
मऊ की तरफ जा रहा था।रविवार सुबह भोर में तीन बजे के करीब हाई-वे पर खड़ी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार पिकप चालक को झपकी आने के कारण अनियंत्रित होकर पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे जोरदार धमाके के साथ पिकप बीच पलट गयी।और उसपे रखा सब्जी चारों तरफ़ बिखर गया जिससे आवागमन करने वालों के बीच अफरातफरी मची रही। अगल-बगल के लोगों ने घायल पिकप चालक अनुराग यादव निवासी अलीनगर चंदौली का उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहां कराया गया।पिकप चालक ने बताया कि रांची झारखंड से सब्जी लोड कर मऊ सब्जी मंडी में लेकर जा रहा था।जिस दौरान हादसा हुआ।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए दूसरे वाहन पर सब्जी लोड़ कराकर गंतव्य किया गया।चालक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।