
गाजीपुर पुलिस किया क्रेकडाउन दौड़ाकर मारी गोली।थाना बरेसर एवं थाना करीमउद्दीनपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक वांछित अभियुक्त घायल/गिरफ्तार ।
*कब्जे से एक अदद पिस्टल .32 बोर 02 अदद खोखा कारतूस .32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद।अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष बरेसर व प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर मय हमराहियान द्वारा शिउरी अमहट थाना बरेसर के पास चेकिंग के दौरान असावर की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल पर आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल मोड़कर बलिया की तरफ भागने लगा, तत्काल थानाध्यक्ष बरेसर व प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर द्वारा संदिग्ध मोटरसाईकिल का पीछा किया गया कि उक्त व्यक्ति तिराहीपुर सिधागर घाट मुबारकरपुर जुगनू गाँव ढलान के पास फिसलकर गिर गया । पुलिस पार्टी द्वारा ललकार कर आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर अवैध पिस्टल से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी । पूँछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति थाना बरेसर जनपद गाजीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 56/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 324(4) ,351(3), 352 बीएनएस में वांछित अभियुक्त राजू यादव पुत्र कमला यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अमहट थाना बरेसर जनपद गाजीपुर है । पकड़े गए अभियुक्त उपरोक्त को उसके अपराध का बोध कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया इस संबंध में थाना बरेसर पर मु0अ0सं0 59/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*
*01* . राजू यादव पुत्र कमला यादव निवासी ग्राम अमहट थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
*आपराधिक इतिहास-*
*1* . मु0अ0सं0 21/2020 धारा 147, 223, 452, 504 भा0द0वि0 थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
*2* . मु0अ0सं0 182/2020 धारा 323, 354(ख), 504 भा0द0वि0 थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
*3* . मु0अ0सं0 123/2023 धारा 147, 308, 323, 504, 506 भा0द0वि0 थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
*4* . मु0अ0सं0 23/2024 धारा 147, 149, 323, 325, 427, 504, 506 भा0द0वि थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
*5* . मु0अ0सं0 152/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना चंदौली जनपद चंदौली
*6* . मु0अ0सं0 56/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 324(4), 351(3), 352 बीएनएस थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी का स्थान* – तिराहीपुर सिधागर घाट मुबारकरपुर जुगनू गाँव ढलान के पास से, थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
*बरामदगी विवरण* –
*1* .एक अदद पिस्टल .32 बोर, 02अदद खोखा कारतूस .32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस.32 बोर
*2* ..एक अदद मोटरसाईकिल HERO HF DELUXE चेंचिस नं0 MBLHAW026KHB08358
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम* –
*1* . प्र0नि0 श्री विरेन्द्र कुमार बरवार (प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर) मय हमराह थाना करीमउद्दीनपुर
2-थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मय हमराह थाना बरेसर