किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने उत्तर प्रदेश में अपने 14 वें एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ किया
भारत में 68 वें शो रूम की स्थापना

मऊ।किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने उत्तर प्रदेश के मऊ में अपने 14वें एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। यह नया शोरूम सहादतपुरा, ब्रह्मस्थान में स्थित है और भारत में किसना का 68वां एक्सक्लूसिव शोरूम है। इस शुभ अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम ढोलकिया उपस्थित रहे।शुभारंभ के उपलक्ष्य में, किसना अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक उद्घाटन ऑफर्स लेकर आया है, जिसमें डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेज़ पर 50% से 100% तक की छूट और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेज़ पर फ्लैट 25% की छूट शामिल है। इसी के साथ, किसना ने अपनी नई ‘अक्षया कलेक्शन’ का भी अनावरण किया, जो आने वाले उत्सवों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। यह कलेक्शन पारंपरिक सुंदरता और आधुनिक डिजाइनों का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है।
इस अवसर पर, हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने कहाकि मऊ में हमारे एक्सक्लूसिव शो रूम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश में हमारे विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह क्षेत्र हमारे लिए अत्यधिक संभावनाओं से भरा हुआ है और हम यहां की स्थानीय पसंद को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन ज्वेलरी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह हमारे विज़न ‘हर घर किसना’ के अनुरूप है, जिसके तहत हम भारत का सबसे तेजी से विकसित होने वाला ज्वेलरी ब्रांड बनने और हर महिला के डायमंड ज्वेलरी पहनने के सपने को साकार करने की दिशा में कार्यरत हैं।
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के डायरेक्टर, श्री पराग शाह ने कहा, “हम मऊ जैसे समृद्ध परंपराओं और भव्य उत्सवों से परिपूर्ण शहर में किसना को लाकर अत्यंत रोमांचित हैं। उत्तर प्रदेश में अपनी बढ़ती उपस्थिति के साथ, हम ऐसी उत्कृष्ट ज्वेलरी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो स्थानीय संस्कृति के अनुकूल हो। हमारी अक्षया कलेक्शन हर उत्सव और जीवन के हर महत्वपूर्ण पड़ाव के लिए डिज़ाइन की गई एक शाश्वत सुंदरता का प्रतीक है।मऊ के फ्रेंचाइजी मालिक आशीष शाह ने कहाकि “किसना के साथ साझेदारी कर मऊ में इसका एक्सक्लूसिव शो रूम खोलना मेरे लिए एक शानदार अवसर है। यह ब्रांड अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता, नवीन डिज़ाइन और ग्राहक-केंद्रित ऑफर्स के लिए जाना जाता है, जो यहां के उपभोक्ताओं को निश्चित रूप से आकर्षित करेगा। मुझे विश्वास है कि मऊ के लोग किसना की बेहतरीन कारीगरी और व्यक्तिगत खरीदारी अनुभव को सराहेंगे।किसना की समाज को योगदान देने की प्रतिबद्धता के तहत,ब्रांड ने उद्घाटन समारोह के दौरान एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया और साथ ही ज़रूरतमंदों के लिए खाद्य वितरण अभियान भी चलाया।