बिसलेरी के पानी से पूजा करके नारियल फोड़ा यह सपा स्कूल का चरित्र है:विशाल सिहं “चंचल” एमएलसी
छात्र नेता विवेकानंद पाण्डेय के संघर्षों की जीत है जंगीपुर लावा आरीपुर मार्ग


गाजीपुर।जनपद की चर्चित जंगीपुर-लावा मार्ग के बारे में
भाजपा एमएलसी सिंह विशाल सिहं चंचल ने बिरनो विकासखंड में समारोह के दौरान शुक्रवार की देर शाम को
कहा कि इस मार्ग को लेकर काफी संघर्ष हुआ था जब जंगीपुर विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव के पिताजी मंत्री थे तबसे इस सड़क के लिए सघर्ष किया जाता रहा है।इसके बाद विधायक जी की माता जी फिर वह स्वयं विधायक रहे।इनके परिवार का लंबा कार्यकाल रहा है।वह सड़क पर धान रोप रहे थे डीएम को ज्ञापन दे रहे थे अपनी सरकार में सड़क नही बनवा सके।इस सड़क पर विधायक ने बिसलेरी के पानी से पूजा करके नारियल फोड़ा यह सपा स्कूल का चरित्र है यही अखिलेश यादव करते है यही इनके नेता,विधायक,सांसद करते है।लम्बे समय से परिवार का जंगीपुर पर कब्जा है उतने ही अधिक लोग नाराज है पिता के बाद माँ के बाद बेटे विधायक है इनके लड़के अभी छोटे है अब विधायक के परिवार से जनता ऊब गयी है 2027 में भाजपा का विधायक बनाएगी।छात्र नेता विवेकानंद पाण्डेय सहित क्षेत्रीय लोग सड़क के लिए पुलिस के तांडव के शिकार हुए गिरफ्तार हुए जेल गए ऐसी स्मृति बनी की संघर्ष का ईनाम मिला।दौरान उन्होंने जंगीपुर-सुभाखरपुर मार्ग पर सपा विधायक डॉ.वीरेंद्र यादव द्वारा किए गए नारियल फोड़ने और पूजा-पाठ को “नौटंकी” करार दिया।उन्होंने आरोप लगाया कि 2012 से समाजवादी पार्टी का कब्जा होने के बावजूद जंगीपुर में विकास की कोई ठोस पहल नहीं हुई।सैदपुर और नोनहरा की घटनाओं पर साधा निशाना चंचल ने सैदपुर में हाल ही में हुई दो युवकों की हत्या और नोनहरा में एक युवती के साथ हुई घटना पर भी समाजवादी पार्टी को घेरा।उन्होंने कहा कि सपा नेताओं को केवल एक जाति,एक समाज और एक धर्म की राजनीति करनी आती है।उन्होंने 2027 में प्रदेश में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि विकास की गति को और तेज किया जाएगा।जंगीपुर विधानसभा पर एक ही परिवार के लम्बे समय से कब्जा समाप्त होगा।रामजीलाल सुमन राज्यसभा सांसद द्वारा महाराजा राणा सांगा पर किए गए टिप्पणी को लेकर कहा कि जो लोग इतिहास नहीं जानते हैं या अपने तरफ से बताना चाहते हैं या फिर कोई घटनाक्रम चल रही हो उसे मोड़ने के लिए यह उनकी कहीं हुई बात नहीं है औरंगजेब व बाबर कि जो चर्चाएं चल रही है,उससे ध्यान भटकाने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुनियोजित साजिश करके इनसे कहलवाया है।अखिलेश जी चाहते हैं जातियों में आपसी संघर्ष हो राजनीतिक रोटी सेंक उनका राजपाट उन्हें मिले तो यह संभव नहीं है।उनके कार्यकाल में लोगों ने देखा है कि उत्तर प्रदेश में पांच सौ से ऊपर दंगे होते थे गाजीपुर में हत्याओं का दौर चलता था,एक सप्ताह दिन तो एक सप्ताह रात में बिजली मिलती थी।विधायक,मंत्री,सांसद जिला अस्पताल के जनरेटर में तेल भरने को लेकर परेशान रहते थे की किसका गुर्गा तेल भरेगा।ब्लाकों की स्थिति दयनीय थी आज सभी ब्लाक मुख्यालय जगमगाते नजर आ रहे है।यह सिर्फ एक जाति की बात करते हैं,पीडीए की बात करते हैं सैदपुर में दो युवाओं की हत्या हुई कोई सपा नेता आज तक नहीं पहुंचा,जहां मुसलमान किसी हिन्दू की हत्या करता है वहां इनका पीडीए खत्म हो जाता है।
नोनहरा क्षेत्र में एक मुसलमान ने यादव की बेटी के साथ दरिंदगी किया को कोई नेता नहीं गया,जहां मुसलमान यादव की लड़की का रेप करेगा वहां पीडीए खत्म हो जाएगा।मैंने कप्तान व प्रमुख सचिव से कहकर रासुका लगवानें का कार्य किया।आज अखिलेश जी को गाय ले गोबर से दुर्गंध आ रही है तो सोचिए की कृष्ण के वंशज हैं या कंश के वंशज हो गये है।इस मौके पर प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक,एडवोकेट विनित सिंह,युवा नेता हिमांशु सिंह,डॉ अनिल राजभर,ग्राम प्रधान कोर प्रमोद सिंह, ब्लाक प्रमुख बाराचंवर बृजेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह मिन्टू पूर्व प्रधान,मंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा,विजय नारायण चौहान,दिनेश चौहान बोगना,आदि मौजूद रहे।