अंतर्राष्ट्रीय
प्रबंधक सुनीता पांडेय की इफ्तार पार्टी चर्चा का विषय बनी
कमला पांडेय वूमेन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की प्रबंधक

दुल्लहपुर गाजीपुर।कमला पांडेय वूमेन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की प्रबंधक सुनीता पांडेय की इफ्तार पार्टी चर्चा का विषय बनी है।महाविद्यालय की प्रबंधक के द्वारा रमजान के अंतिम जुम्मा (शुक्रवार) के दिन शाम को कार्यालय में इफ्तार पार्टी पाकर छात्राएं बहुत प्रसन्न दिखीं इस संबंध महाविद्यालय की प्रोफेसर सुमन यादव ने बताया कि इफ्तार से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है और हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक सहभोज कार्यक्रम होता है,कार्यक्रम में जरीना खातून,अशरफी बेगम,नाज़नीन,आसमान परवीन, आफरीन सिद्दीकी,नजमा अंसारी के साथ गोपाल जी गुप्ता एवं रश्मि सिंह उपस्थित रहीं।