ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान कोर के खिलाफ खोला मोर्चा की जमकर नारेबाजी
जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

बिरनो गाजीपुर।ब्लाक के कोर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा गांव की आबादी एवं काली माता,डीह बाबा स्थान से सटे कूड़ा घर बनाने से ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम पंचायत में पर्याप्त जमीन उपयुक्त स्थान पर होने के बावजूद ग्राम प्रधान द्वारा राजनीतिक दुर्भावना से ग्रस्त होकर कूड़े घर का निर्माण घरों एवं आबादी से सटे कराया जा रहा है।बताया कि उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने पर ग्राम प्रधान द्वारा गलत रिपोर्ट लगवाकर निस्तारण करवा दिया जाता है।मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद निर्माण कार्य इस समय रुका है।कूड़ा घर बनने से दुर्गंध झेलने के साथ ही संक्रामक बीमारियां फैलेंगी।अर्धनिर्मित कुड़ा घर के पास प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए ग्रामीणो ने चेतावनी दी कि दूसरे स्थान पर निर्माण नही किया गया तो जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामजतन चौहान,अंगद मौर्य,निरमा मोर्य, अरविंद चौहान,बबलू चौहान,राजकुमार चौहान,सूरज चौहान,रीता देवी,मंशा देवी,पिन्टू चौहान सहित पचासों की तादात में ग्रामीण उपस्थित रहे।इस संबंध में प्रधान प्रमोद सिंह ने कहा कि ग्राम सभा में कही उपयुक्त जमीन न होने की स्थित में लेखपाल की स्वीकृति पर वहा कूड़ा घर का निर्माण हो रहा है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणी पाठक से पूछने पर बोले कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।