कोदई व रानीपुर गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया
जन चौपाल में आएं नौ मामलों को सुनकर निस्तारण किया गया है


मरदह गाजीपुर।विकास खंड के कोदई व रानीपुर गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें दोनों ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों,मजदूरी भुगतान,महिला सहेलियों,समूह गठन,बीओ,सीएलएफ,बीसी सखी,विद्युत सखी,लखपति महिला सहित किए गए कार्यों के निरीक्षण और उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की गई।कोदई गांव में ग्राम सचिव कुमार गौरव ने चौपाल में आएं पांच मामले का समाधान करके राशन वितरण,उज्ज्वला गैस योजना, वृद्धावस्था,विधवा एवं विकलांग पेंशन व छात्रवृत्ति का सत्यापन भी किया गया।ग्रामीणों के साथ आयुष्मान भारत,किसान सम्मान निधि,कृषि और कृषि संरक्षण, प्राकृतिक और जैविक खेती और हर घर नल जैसी योजनाओं पर गहन चर्चा हुई।रानीपुर गांव चौपाल में सचिव मनीष गोड़ ने आएं चार मामलों का निस्तारण कर कहा कि गांवों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास है,प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनभागीदारी से व्यापक सफाई अभियान चलाकर अभियान को सफल बनाना आवश्यक है।ग्राम चौपाल इसी श्रृंखला का हिस्सा है.सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पहल कर रही है,जिसके लिए लोगों को जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।इस मौके पर ग्राम प्रधान माया सिंह,धनराजी देवी,धर्मेंद्र कुमार सिंह,फूलचंद राम,राकेश कुमार,आदि मौजूद रहे।