कंप्यूटेशनल थिंकिंग कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
प्रशिक्षण में कक्षा 6 से 8 तक विज्ञान विषय पढ़ाने वाले अध्यापकों ने प्रतिभाग किया

मरदह गाजीपुर।स्थानीय बीआरसी में डिजिटल लिटरेसी कंप्यूटेशनल थिंकिंग कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का ब्लॉक संसाधन केंद्र में समापन हुआ।प्रशिक्षण में कक्षा 6 से 8 तक विज्ञान विषय पढ़ाने वाले अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।कक्षा 6 से 8 तक डिजिटल लर्निंग, कंप्यूटेशनल थिंकिंग,कोडिंग और ए आई का पाठ्यक्रम विकसित किया गया है।प्रशिक्षण कोमल यादव उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर के निर्देशन में तथा राजवंत सिंह नोडल/डायट प्रवक्ता सैदपुर एवं संदर्भ दाता रविंद्र मौर्या सहायक अध्यापक पीएम श्री कंपोजिट स्कूल मरदह एवं रोशन जयसवाल सहायक अध्यापक कंपोजिट स्कूल तेजपुरा के द्वारा सकुशल संपन्न करवाया गया।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य डिजिटल लिट्रेसी विषय वस्तु से विद्यार्थियों को अवगत कराकर जागरूक बनाना है,साइबर साक्षरता एवं साइबर जागरूकता फैलाना,डिजिटल लिटरेसी का प्रयोग दैनिक जीवन में करना,इंटरनेट प्रयोग से संबंधित नैतिक मूल्यों से विद्यार्थियों को परिचित कराना,वोकेशनल कोर्सेज के क्षेत्र में प्रयोग करना,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र से छात्रों को परिचित कराना,छात्रों के माध्यम से अभिभावकों एवं समाज को भी डिजिटल साक्षर बनाना,चरणबद्ध सोच एवं तार्किक सोच को विद्यार्थियों में विकसित करना,प्राप्त सूचनाओं का सही आकलन करना एवं कोडिंग का प्रयोग करना है।खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से हम अपने छात्रों को डिजिटल साक्षर बना कर डिजिटल युग से जोड़ सकते है और समाज को भी डिजिटल जागरूक बना सकते है।इस प्रशिक्षण में कुल 31 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।