घटना/दुर्घटना

आदर्श हत्याकांड की मजिस्ट्रेटी जांच हो-ब्राह्मण रक्षा दल

आदर्श हत्याकांड की मजिस्ट्रेटी जांच हो-ब्राह्मण रक्षा दल

गाजीपुर।ब्राह्मण रक्षा दल द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम तहसीलदार कासिमाबाद जया सिंह को एक ज्ञापन सौपा गया जिसमें जिला बस्ती ग्राम उभाव थाना दुबोलिया के रहने वाले आदर्श उपाध्याय की पुलिस द्वारा पीट कर बर्बरता पूर्वक हत्या के खिलाफ मजिस्ट्रेटी जांच और परिवार को एक करोड़ का मुआवजा साथ में सरकारी नौकरी की मांग की गई कासिमाबाद मंडल प्रथम के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने कहा कि प्रशासन द्वारा किया गया यह कुकृत्य अक्षम्य है और इसमें योगी सरकार को बदनाम करने की पूरी साजिश नजर आती है अतःसाजिश को बेनकाब करने के लिए।मजिस्ट्रेटी जाँच आवश्यक है ब्राह्मण रक्षा दल के संयोजक प्रेम शंकर मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों का जिस तरह से उत्पीड़न हो रहा है यह ब्राह्मणों के धैर्य की अग्नि परीक्षा है अगर सरकार और प्रशासन ब्राह्मणों के प्रति अपना राय नहीं बदला तो ब्राह्मण जमीन पर आकर अपने आन बान शान और जनेऊ की रक्षा के लिए हर प्रकार की लड़ाई लड़ने को तैयार रहेगा और सक्षम भी है अगर सरकार द्वारा ब्राह्मणों की सुरक्षा नहीं की गई तो ब्राह्मण अपनी सुरक्षा करने में सक्षम है प्रेम शंकर मिश्रा ने कहा की अब सरकार को जल्द ही ब्राह्मण एस्ट्रोसिटी एक्ट लाकर ब्राह्मणों के प्रति अपना नज़रिया साफ करनी चाहिए उन्होंने कहा कि आदर्श उपाध्याय मामले मे क्रूरता का परिचय देने वाले पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और इस कांड के खिलाफ मजिस्ट्रेट द्वारा जांच कराते हुए परिजनों को एक करोड रुपए मुहैया कराया जाना चाहिए पत्रक देने वालों में पंडित राकेश पाण्डेय,पंडित मृत्युंजय मिश्रा,पंडित मनोज मिश्रा,मनोज उपाध्याय,पंडित संजय पाण्डेय,पंडित रजनीश पाण्डेय,पंडित मिंटू पांडेय,पंडित सोनू दुबे,कृष्णानंद,पंकज पाण्डेय,हरिप्रसाद पाण्डेय,रणजीत मिश्रा,नागेंद्र मिश्र समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button