अलविदा जुमा पर अदा की गई नमाज़ और देश दुनिया में अमन चैन की की गई दुआएं
अलविदा जुमा पर अदा की गई नमाज़ और देश दुनिया में अमन चैन की की गई दुआएं

गाजीपुर।ज़ंगीपुर स्थित सदर इमामबाड़े में जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज़ का आयोजन हुआ जिसमें सबसे पहले शिया धर्म गुरु इमाम ए जुमा ज़ंगीपुर मौलाना सैय्यद आबिद हुसैन नक़वी साहब ने जुमा से संबंधित ख़ुत्बा (संबोधन) दिया और उसके बाद नमाज़ हुई नमाज़ के बाद पूरे देश और दुनिया के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी गईं विशेषकर फलस्तीन, सीरिया और यूक्रेन में हो रहे ज़ुल्म को रोकने के लिए दुआएं मांगी गई।जुमे के संविधान में मौलाना बताते हैं कि ये जुमा रमजान का आख़िरी जुमा है और इस दिन मस्जिदों में एक जगह एकत्र हो कर नमाज़ पढ़ी जाती है जिससे लोग एक दूसरे से मिल सके हाल चाल ले सके और एक साथ एक लाइन में खड़े हो कर अपने ख़ुदा की इबादत कर सकें।इस दिन इबादत की बड़ी अहमियत है और ये साल में एक दिन आता है जो रमजान महीने के अंतिम जुमा के तौर पर जाना जाता है।मौलाना ने नमाज़ के अंत में देश और दुनिया में अमन चैन के लिए दुआ भी कराई जिसमें विशेषकर फलस्तीन, सीरिया और यूक्रेन में हो रहे ज़ुल्म के रुकने के लिए भी दुआ हुई।अंत में सभी एक दूसरे से गले मिल के छोटी ईद की बधाई देते हुए भी दिखे।मुख्य रूप से इज़हार ज़ंगीपुरी,सेराज अली,सैय्यद रहबर हुसैन,हसन अली,नाजिम अली,सैयद राशिद हुसैन,अलमदार हुसैन,इब्ने हसन,सैयद सलमान हैदर,साकिब आब्दी,आमिर आब्दी,ज़ीशान अली, मुहम्मद मुसतफ़ा सभासद आदि लोग मौजूद रहे।