ग़ाज़ीपुर

‌केलही गांव में सर्विस लेन पर 10 करोड़ की लागत से बना है वाटर पार्क,मध्यम वर्ग के परिवारों का रखा गया ध्यान

‌पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन करदह-कैथवली चट्टी के समीप‌

गाजीपुर।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन करदह-कैथवली चट्टी के समीप‌ मरदह थाना क्षेत्र के‌ केलही गांव में सर्विस लेन पर 10 करोड़ की लागत से बना है वाटर पार्क,मध्यम वर्ग के परिवारों का रखा गया ध्यान,जिले के लोग शिमला और देहरादून समेत अन्य शहरों में वॉटर पार्क जैसे पिकनिक स्थलों पर भ्रमण करने जाते थे,लेकिन अब जिले में ही थाना क्षेत्र के हाई-वे स्थित करदह-कैथवली चट्टी महज 500 सौ मीटर दूर केलही गांव में वाटर पार्क 90 प्रतिशत बन गया है।जो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के समीप सर्विस लेन पर स्थित है।गाजीपुर से आजमगढ़ जिले की तरफ जा रही सर्विस लेन पर करीब दस करोड़ की लागत से दस बीघा जमीन में बने वॉटर पार्क में हर तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।इसमें फैमिली के अलावा स्कूल के बच्चे पिकनिक मना सकते हैं।यहां खेलकूद,स्विमिंग आदि का आनंद उठा सकते है।
वाटर पार्क के मैनेजर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह वाटर पार्क मध्यम वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।केलही गांव के पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के समीप सर्विस लेन पर सुनामी वॉटर पार्क।जनपद से 28 और मऊ से 10 किमी की दूरी स्थित है।बताया कि वाटर पार्क को मध्यम वर्ग परिवार की आर्थिक स्थिति को देखकर मनाया गया है,जिसमें घूमने,स्विमिंग,तथा मनोरंजन के लिए इसी हिसाब से शुल्क रखा गया है।न्यूनतम शुल्क प्रति व्यक्ति 400 सौ रुपए तय किया है जो पूरे पूर्वांचल में कहीं नहीं है।यदि कोई कपल वाटर पार्क में पिकनिक मनाने आता है,तो उसके लिए आठ सौ फीस होगी।इसके अंतर्गत कपल को पार्क में एंट्री करते ही वेलकम ड्रिंक फ्री मिलेगी।वही,कॉस्टयूम भी मुफ्त में मिलेगा।उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से 28 किमी तथा मऊ जनपद से दस किमी की दूरी पर है।इसके अलावा बलिया और बिहार के समीपवर्ती जिले से 70 किमी की दूरी है।यह सुबह 10.30 से 6.30 शाम तक प्रतिदिन खुला रहेगा।उन्होंने बताया कि आगे की योजना है कि मैरेज हाल और सिनेमा हाल भी खोला जाएगा।एयरकडिशन आवास की व्यवस्था रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button