ग़ाज़ीपुर

‌विकास उत्सव की संगोष्ठी से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी

गाजीपुर से ‘धारा 370' नहीं हटेगी,तब तक भाजपा का असली उदय नहीं होगा

गाजीपुर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के 8 वर्ष के सफल कार्यकाल पर आयोजित विकास उत्सव की संगोष्ठी एवं होली मिलन समारोह में समाज के सभी वर्गों के साथ हजारों लोग एकत्रित होकर के कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया।समारोह के बहाने सियासत का बड़ा मंच सजा,जहां‌ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामतेज पांडेय ने एक ऐसा बयान दे दिया,जिसने जिले की राजनीति में भूचाल ला दिया।उन्होंने कहा कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है,लेकिन जब तक गाजीपुर से ‘धारा 370′ नहीं हटेगी,तब तक भाजपा का असली उदय नहीं होगा!” उनके इस बयान ने न सिर्फ सियासी गलियारों में हलचल मचा दी,बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि गाजीपुर में भाजपा के भीतर कौन सी ‘धारा 370’ मौजूद है,जिसे हटाने की जरूरत पांडेय जी महसूस कर रहे हैं।आगे अरुण सिंह की जमकर सराहना करते हुए कहा जब इस जिले में भाजपा को कोई संभालने वाला नहीं था,तब अरुण सिंह ने पार्टी को आगे बढ़ाया।लेकिन अब कई ‘बहुरूपिए’ भाजपा में घुस आए हैं,जो पार्टी की जड़ों को कमजोर कर रहे हैं।राजनीति में जहां कई लोग पद और प्रतिष्ठा के पीछे भागते हैं,वहीं अरुण सिंह ने अपने खास अंदाज में जनता से सीधा जुड़ने में विश्वास रखा हैं।इस कार्यक्रम में भी उन्होंने अपनी पुरानी परंपरा निभाई एक-एक व्यक्ति से हाथ मिलाकर, हालचाल पूछकर, अपनापन दिखाया उनका यह अंदाज हजारों उपस्थित लोगों सहित आम जनता को हमेशा भाता है।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के भय मुक्त समाज,निस्वार्थ सेवा,‌ सुशासन और समग्र विकास की धारा प्रवाहित करने पर तथा होली मिलन के जरिए समाज से नफरत एवं बुराई हटाकर सद्भाव सृजित करने के लिए सभी आम जन को उत्प्रेरित करने हेतु संकल्प भी दिलवाया।इस कार्यक्रम के आयोजक और पूर्व सहकारी बैंक के चेयरमैन अरुण‌ कुमार सिंह ने भी अपनी बेबाक बात रखी।उन्होंने कहा सपा सरकार में जब मैंने गुंडों और माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी,तब मुझ पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए।लेकिन मैं न कभी डरा,न झुका।आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गाजीपुर की राजनीति बदल रही है और मैं उनके निर्देशा नुसार समाज में भाईचारा बढ़ाने का कार्य कर रहा हूं।इस भव्य होली मिलन समारोह में जिले की राजनीति और समाज के प्रतिष्ठित लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।विभिन्न ब्लॉक प्रमुख,दर्जनों से अधिक ग्राम प्रधान,व्यापार मंडल के पदाधिकारी,शहर और गांव के प्रतिष्ठित गणमान्य लोग। कार्यक्रम में उमड़े हजारों समर्थकों की भीड़ ने अरुण सिंह की मजबूत पकड़ को दिखा दिया।समर्थकों के नारों और जोश से माहौल राजनीतिक रणभूमि में बदल गया।गाजीपुर की राजनीति में होली के रंग भले ही उतर जाएं, लेकिन इस बयान से उठी सियासी गर्मी जल्द ठंडी नहीं होगी।कार्यक्रम में जिले के दिग्गजों की मौजूदगी गाजीपुर की राजनीति में बड़ा संकेत देता नजर आ रहा।क्या गाजीपुर में भाजपा की ‘धारा 370’ हटाने की तैयारी?रामतेज पांडेय के इस बयान के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।क्या भाजपा में कोई बड़ा फेरबदल होने वाला है? क्या यह बयान किसी राजनीतिक संकेत की ओर इशारा कर रहा है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button