पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

गाजीपुर।थाना जमानिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 73/2025 धारा 329(3)/351(3)/64 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 27.03.2025 को थाना जमानिया के उ0नि0 भूपेशचन्द्र कुशवाहा मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर पाण्डेय मोड़ कस्बा जमानियां से *मु0अ0सं0 73/2025 धारा 329(3)/351(3)/64 बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट* से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त मुसम्मी शाहवाज उर्फ शहनवाज पुत्र एजाज निवासी सुभानटोली कस्बा जमानियां थाना जमानियां जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–* मुसम्मी शाहवाज उर्फ शहनवाज पुत्र एजाज निवासी सुभानटोली कस्बा जमानियां थाना जमानियां जनपद गाजीपुर उम्र करीब 30 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 73/2025 धारा 329(3)/351(3)/64 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
*1.* उ0नि0 भूपेशचन्द्र कुशवाहा मय हमराह थाना जमानियां