छोटेलाल की मौत के मामले में आया नया मोड़ पिता लगाया बहू पर हत्या करने का आरोप
मृतक के पिता ने अपने बहू व उसके प्रेमी पर लगाया हत्या का गंभीर आरोप

मरदह गाजीपुर।सड़क दुघर्टना में मौत के मामले में आया नया मोड़ मृतक के पिता ने अपने बहू व उसके प्रेमी पर लगाया हत्या का गंभीर आरोप।मालूम हो कि बुधवार की रात करीब आठ बजे से थाना सरायलखंसी जनपद मऊ के पिपरीडीह गांव निवासी छोटेलाल राम 33 पुत्र लवटू राम का रात्री पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन मार्ग पर केलही गांव के सामने डिवाइडर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल होंने के बाद इलाज के दौरान मऊ जिला अस्पताल मृत घोषित होने के उपरांत मृतक के पिता लौटन राम ने मरदह थाना में तहरीर देकर मृतक की पत्नी तथा अपनी बहू सुशीला देवी व उसके प्रेमी मटेंहू गांव निवासी मुकेश राम के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि दोनों के परिजन मिलकर आपस में साजिश करके छोटेलाल की मारकर हत्या करके शव को सर्विस रोड पर फेंककर वहां से भाग गये।इसके पहले भी सुशीला व उसका प्रेमी मुकेश राम व दोनों के परिजन कई बार छोटेलाल की हत्या की धमकी दें चुके थे।इस मामले को यू-टर्न लेने से पुलिस के मांथे से पसीना टपकने लगा है।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क दुघर्टना प्रतीत होता नजर आ रहा है फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।