सड़क से सदन तक इसकी आवाज वर्षों गूंजती रही
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीते दिनों लगभग 22 करोड़ रुपए धन की स्वीकृत की

जंगीपुर गाजीपुर।विधानसभा क्षेत्र की सबसे खस्ता हाल सड़क जो जनपद ही नहीं बल्कि सड़क से सदन तक इसकी आवाज वर्षों गूंजती रही उसको संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीते दिनों लगभग 22 करोड़ रुपए धन की स्वीकृत की है।जानकारी के अनुसार जंगीपुर से आरीपुर सड़क मार्ग जिसकी लम्बाई लगभग 11 किलोमीटर है जिस पर शासन द्वारा पहली किस्त के रूप 4 करोड़ 30 लाख रुपए जारी कर दिया गया है।जिस पर वृहस्पतिवार को कार्य शुरू होने से पूर्व जंगीपुर विधानसभा के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने भूमि पूजन और नारियल तोड़कर शुभारंभ किया और कार्य प्रारंभ हुआ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सड़क सबसे खराब सड़कों में सुमार थी विपक्ष में होने के नाते एक लंबी लड़ाई लड़ी गई सड़क से सदन तक लावा आरीपुर मार्ग के निर्माण के लिए प्रयास किया गया।सड़क पर धान की रोपाई की गई जिसके लिए क्षेत्रीय जनता का भी आभारी हूं जिन्होंने हमारे हर एक लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग सस्ती लोकप्रियता लूटने का काम करते हैं लेकिन जनता भली भांति जानती है,जिसके फलस्वरूप शासन को स्वीकृति प्रदान करना पड़ा है।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव,विधानसभा प्रभारी राजेंद्र यादव,चंद्रभान गुप्ता,बृजेश यादव पूर्व प्रधान,तूफानी कुशवाहा,लक्ष्मण यादव,घनश्याम यादव,आलोक यादव,संजय यादव,विधायक प्रतिनिधि रामब्रत यादव,बबलू यादव,संतोष यादव,राधेश्याम यादव,राम यादव,संजय यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।