नैशनल प्रोजेक्ट ओन सॉयल हेल्थ एंड फर्टिलिटी कार्यक्रम
नैशनल प्रोजेक्ट ओन सॉयल हेल्थ एंड फर्टिलिटी कार्यक्रम

बलिया।आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय,कुमारगंज,अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहाँव पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत नैशनल प्रोजेक्ट ओन सॉयल हेल्थ एंड फर्टिलिटी कार्यक्रम के क्रम में वृहद नमूना संकलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने जनपद के किसानों से अपील करते हुए कहा कि इस समय रबी की फसलों की कटाई के उपरांत लगभग सभी खेत ख़ाली पड़े हैं , किसान भाई अपने खेतों से मिट्टी का नमूना एकत्रित कराकर उसकी जाँच अवश्य कराएं, जिससे भूमि की उर्वरता के स्तर का पता लगाकर संतुलित मात्रा में खाद एवं उर्वरकों का उपयोग किया जा सके मिट्टी की जाँच मिट्टी के स्वास्थ्य प्रबंध के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसके उपरांत किसान भाई फसलों की आवश्यकता अनुसार खाद एवं उर्वरकों का उचित मात्रा में उपयोग करके फ़सलोंत्पादन बढ़ाने के साथ साथ फ़सल के उत्पादन की लागत को भी कम कर सकते हैं I केंद्र के वैज्ञानिकों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मृदा नमूना एकत्रीकरण की विस्तृत जानकारी दी l कृषि विज्ञान केन्द्र सोहांव बलिया पर इस कार्यक्रम के आयोजन में क्षेत्रीय किसानों एवं केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार, डॉ अभिषेक यादव, डॉ सतीश कुमार सिंह यादव एवं स्टेनोग्राफर श्री राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे l