बिरनो ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम के समय में परिवर्तन: ब्लाक प्रमुख राजन सिंह
सुबह 11 बजे के बजाए अब शाम चार बजे से होगा आयोजित

बिरनो गाजीपुर।विकास खण्ड बिरनो परिसर में शिलापट्टों का अनावरण समारोह का आयोजन 28 मार्च दिन शुक्रवार, समय प्रातः11:00 बजे से होना सुनिश्चित था परन्तु अब उसमें परिवर्तन करते हुए मौसम अनुकूल नहीं होने की स्थिति में (कड़ी धूप और तेज गर्मी )को देखते हुए सम्मान समारोह को शाम 4 बजे से शुरू होगा जो देर शाम तक तक चलता रहेगा।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी विशाल सिंह “चंचल” होंगे ।जिसकी जानकारी देते हुए ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी सह सम्मान समारोह में सादर आमंत्रित है।इस कार्यक्रम में सभी शुभचिंतकों,इष्टमित्रों,समर्थकों तथा पार्टी से जनों की उपस्थिति हमें गौरव की अनुभूति कराएगी।इस समारोह में क्षेत्रीय समस्त प्रधान गण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गण,जिला पंचायत सदस्य की भूमिका अहम होगी।