ग़ाज़ीपुर
28 मार्च दिन शुक्रवार,समय प्रातः11:00 बजे विशाल सिहं चंचल एमएलसी बिरनो ब्लाक में आएंगे
लाखों रूपए की परियोजनाओं का रखेंगे आधारशिला

बिरनो गाजीपुर।विकास खण्ड बिरनो परिसर में शिलापट्टों का अनावरण समारोह का आयोजन 28 मार्च दिन शुक्रवार, समय प्रातः11:00 बजे से किया गया है। शजिसमें बतौर मुख्य अतिथि विशाल सिंह “चंचल” विधान परिषद् सदस्य के हाथों होना तय है।इस आशय की जानकारी देते हुए ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी सह सम्मान समारोह में सादर आमंत्रित है।इस कार्यक्रम में सभी शुभचिंतकों,इष्टमित्रों,समर्थकों तथा पार्टी से जनों की उपस्थिति हमें गौरव की अनुभूति कराएगी।इस समारोह में क्षेत्रीय समस्त प्रधान गण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गण की भूमिका अहम होगी।