ग़ाज़ीपुर
समय की मांग अनुसार ग्रामीण अंचल में खुला सुनामी ‘वॉटर पार्क,आगामी नवरात्र के अवसर पर होगा इसका आगाज
संस्थापक शिक्षाविद् मनोज कुमार सिंह की सोच मील का पत्थर साबित होगी

गाजीपुर।समय की मांग अनुसार ग्रामीण अंचल में खुला सुनामी ‘वॉटर पार्क,आगामी नवरात्र के अवसर पर होगा इसका आगाज तीव्र गति से रातों दिन चल रहा निर्माण व सजावट कार्य,पर्यावरण व जल संरक्षण,तथा स्वच्छता संदेश के प्रति भी अनवरत चलेगा अभियान उसका भी रखा गया भरपूर ख्याल।पर्यटन,व्यवसायिक तथा धर्मार्थ के क्षेत्र में होगा व्यापक परिवर्तन-वाटर पार्क के खुलने से जहां पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, वहीं दूसरी ओर पौराणिक सिद्धपीठ महाहर धाम शिव मंदिर पर भी इसका असर देखने को मिलेगा,यहां आने वाले जरूर एक बार महाहर धाम शिव मंदिर में मांथा टेकने पर विवश होंगे ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है,साथ ही साथ व्यवसायिक दृष्टि कोण में हजारों लोगों को रोजगार भी मुहैया होगी जिससे क्षेत्र के बेरोजगारों को गांव में ही योग्यता व अनुभव के आधार पर मिलेगी नौकरी।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे बिरनो ब्लाक के केलही गांव में बना औद्योगिक गलियारा जल्द ही शहर का प्रमुख मनोरंजन स्थल बनने जा रहा है.यहां एक आधुनिक वाटर पार्क का निर्माण जल रहा है।जिससे क्षेत्र को पर्यटन और मनोरंजन के लिए नया आयाम मिलेगा।इस संबंध में संस्थापक मनोज कुमार सिंह बताया कि इस वाटर पार्क को प्रदेश स्तरीय लेटेस्ट वाटर स्लाइड्स, थ्रिलिंग राइड्स और बच्चों के लिए विशेष ज़ोन बनाएं गये है.पार्किंग,फूड कोर्ट,सेफ्टी,हाइजीन और क्राउड मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा,ताकि हर उम्र के विजिटर्स को शानदार अनुभव मिल सके।
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिहं