वाराणसी-गोरखपुर फ़ोरलेन मार्ग पर सवारियों से भरी ऑटो रिक्शा व टैक्टर में जोरदार टक्कर आधा दर्जन घायल
घायल खतरें से फिलहाल बाहर है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।टैक्टर ट्राली कब्जे में चालक की तलाश की जा रही है

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के देवापुर चट्टी के सामने वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाई-वे मार्ग पर अनियंत्रित टैक्टर व आटो रिक्शा में जोरदार टक्कर जिसमें सवार आधा दर्जन हुए चोटिल,तीन जिला अस्पताल रेफर।मालूम हो कि क्षेत्र के छोटका मरदह गांव निवासी शमशाद अहमद के रिश्तेदार जो मऊ जिले के छपरा गांव से आटो रिक्शा में सवार होकर आए थे।जो शाम पांच बजे वापस अपने घर जा रहें थे कि जैसे वह महेगवां गांव से आगे पहुंचे की आटो चालक संतोष सिंह ने अपना लेन बदलते हुए आटो लेकर गलत लेन में घूम गया सामने गाजीपुर की ओर से ईट लेकर मरदह की ओर जा रहे तेज रफ्तार टैक्टर से अनियंत्रित होकर आटो रिक्शा में भिड़ंत हो गई जिससे दोनों वाहन बीच सड़क पर पलट गए सवार लोगों की चीख-पुकार से अफरातफरी मच गई आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे जहां सभी को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल आटो रिक्शा सवार शारजहां 45 वर्ष,बानो 46 वर्ष, नाजरीन 35 को जिला अस्पताल तो वहीं कलाम 48 वर्ष,चालक संतोष सिंह 33 वर्ष,अलिजा 6 वर्ष का इलाज अस्पताल पर चल रहा है।दुर्घटना ऑटो एवं ट्रैक्टर ट्राली दोनो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी घायल खतरें से फिलहाल बाहर है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।टैक्टर ट्राली कब्जे में चालक की तलाश की जा रही है।